पब्लिश्ड 08:24 IST, August 28th 2024
लाचार और परेशान पाकिस्तान! कंप्यूटर के भरोसे क्रिकेट, PCB अध्यक्ष का छलका दर्द, किया बड़ा खुलासा
Pakistan Cricket: मोहसिन नकवी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जिन 150 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें से 80 प्रतिशत AI द्वारा चुने गए हैं।
- खेल
- 3 min read
Pakistan Cricket: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। इस बीच PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने जो बयान दिया है उसके बारे में जानकर आपको पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा हालात पर तरस आ जाएगा। जी हां, बात ही कुछ ऐसी है। दरअसल, 50 ओवर वर्ल्ड फिर टी20 वर्ल्ड कप और अब बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद तमाम फैंस पाक टीम से कुछ खिलाड़ियों को निकालने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्लेयर्स की छटनी करें भी तो कैसे, जब उनकी जगह लेने के लिए कोई उनसे बेहतर बचा ही नहीं?
ये बयान दिया है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने और साथ ही ये भी कहा कि पाकिस्तान में फिलहाल खिलाड़ियों का चयन कंप्यूटर के भरोसे है। नकवी की मानें तो पाकिस्तान टीम में सीनियर और खराब फॉर्म से गुजर रहे खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए युवा खिलाड़ी हैं ही नहीं।
PCB चीफ मोहसिन नकवी का छलका दर्द
बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में चैंपियंस कप कराने का फैसला किया है और इसके लिए 5 सीनियर मेंटॉर भी चुने गए हैं जिसमें मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक शामिल हैं। इसी टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए पीसीबी अध्यक्ष के मुंह से वो सच निकल गया जिसके बारे में जानकर दुनिया हैरान है। एक समय पर पाकिस्तान तेज गेंदबाजों की फैक्ट्री कही जाती थी। अब आलम ये है कि गेंदबाज तो छोड़िए फैक्ट्री में खिलाड़ी ही नहीं बचे हैं।
PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा, '' समस्या यह है कि चयन समिति के पास खिलाड़ियों का चयन करने के लिए कोई पूल नहीं है।" पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, "मैंने सर्जरी की बात की क्योंकि हमें अपनी समस्याओं को ठीक करने की जरूरत है। लेकिन जब हम देखते हैं कि उन्हें कैसे हल किया जाए, तो हमारे पास कोई ठोस डेटा या प्लेयर पूल नहीं है जिससे हम आकर्षित हो सकें। पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त थी।''
AI के भरोसे पाकिस्तान क्रिकेट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने आगे कहा कि हमारे पास बहुत से ऐसे खिलाड़ी थे जिनके रिकॉर्ड हमारे पास नहीं थे। यह कप घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाएगा, हमारे पास 150 खिलाड़ियों का पूल होगा और फिर हमें जो सर्जरी करनी होगी वह चयन समिति करेगी। लोग कह रहे हैं कि 4-5 खिलाड़ियों को बाहर कर दो। आप किसी को तब तक नहीं हटा सकते जब तक आपके पास उसकी जगह लेने के लिए कोई बेहतर व्यक्ति न हो।
मोहसिन नकवी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जिन 150 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें से 80 प्रतिशत AI द्वारा चुने गए हैं और 20 फीसदी का चयन इंसानों ने किया है। इसे कोई चुनौती नहीं दे सकता। हमने अपनी चयन समिति को लगभग 20% महत्व दिया। यदि हम किसी खराब खिलाड़ी की जगह किसी खराब खिलाड़ी को लाते हैं, तो आप सबसे पहले शिकायत करेंगे। हमारे पास रिकॉर्ड होंगे और हम सभी पारदर्शी रूप से देख पाएंगे कि टीम में जगह का हकदार कौन है।
इसे भी पढ़ें: बुरा फंसा पाकिस्तान! जय शाह के हाथ में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चाबी, जानें कब लेंगे बड़ा फैसला
अपडेटेड 09:28 IST, August 28th 2024