Published 20:40 IST, October 1st 2024
'पाकिस्तान में 1 महीने में मिला 1 साल का टेंशन', भारत आते ही…PAK फैंस ने अपनी ही टीम को किया एक्सपोज
भारत की बांग्लादेश पर बड़ी जीत के साथ भारतीय दल का एक सदस्य काफी खुश है, जिसको लेकर पाकिस्तानी फैंस ने PAK टीम को एक्सपोज किया है।
Pakistan Cricket News: टेस्ट क्रिकेट में भारत का विजयी क्रम जारी है। पाकिस्तान ( Pakistan ) को हराकर भारत के खिलाफ जीत हासिल करने का दम भरने वाली बांग्लादेशी टीम (Bangladeshi Team) भारत के आगे पानी भरती नजर आई। भारत (India) ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में बांग्लादेश ( Bangladesh ) का वही हाल किया, जो उसने हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) का किया था।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश ( Bangladesh ) को बुरी तरह रौंदा है। घातक गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी के दम पर भारत (India) ने बांग्लादेश को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराया। इस तरह भारत ने 2 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश (Bangladesh) का सूपड़ा साफ किया। हर खिलाड़ी ने इस सीरीज में उत्कृष्ट योगदान दिया है, लेकिन एक ऐसा शख्स है, जिसकी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है।
मुश्किलभरा रहा पाकिस्तान के साथ कार्यकाल
दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) की, जिनका पाकिस्तान ( Pakistan ) के साथ कार्यकाल मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन भारत के साथ जुड़कर उन्हें चैंपियन वाली फील आई है। बतौर पाकिस्तानी गेंदबाजी कोच मोर्कल (Morkel) को फजीहत का सामना करना पड़ा, क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) के गेंदबाजों ने न केवल ICC टूर्नामेंट्स, बल्कि द्विपक्षीय सीरीज में भी नाक कटाई, लेकिन भारतीय टीम (Indian Team) के साथ जुड़ने के बाद मोर्कल बहुत खुश हैं। पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) में रहते हुए मोर्कल के साथ क्या-कुछ हुआ, वैसे तो ये जगजाहिर है ही, लेकिन पाकिस्तानी फैंस (Pakistan Fans) ने अपनी ही टीम को एक्सपोज किया है।
एक पाकिस्तानी फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मोर्ने मोर्कल के एक वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा-
कितना खुश है मोर्ने मोर्कल, हमारे पास आया था, हमने इसको 1 महीने में 1 साल का डिप्रेशन दिया।
बता दें कि इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने भी मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) के भारतीय गेंदबाजी कोच बनने के बाद उनपर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बासित अली (Basit Ali) ने एक बयान में कहा था कि मोर्ने मोर्कल जब पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच थे तो टीम में उनकी कोई इज्जत नहीं करता था। बासित अली (Basit Ali) के मुताबिक पाकिस्तानी गेंदबाज खुद को मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) से ज्यादा बड़ा मानते थे।
39 वर्षीय मोर्ने मोर्कल (Morkel) साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज हैं। उन्हें अपने टाइम का बेस्ट फास्ट बॉलर माना जाता है। बता दें कि मोर्कल ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका और अन्य फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में टीमों को कई मैच जिताए हैं। मोर्कल (Morkel) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 30 मार्च, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो टेस्ट मैच था।
Updated 20:40 IST, October 1st 2024