Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:48 IST, March 12th 2024

भारत में CAA लागू होने पर कनेरिया क्यों हो रहे खुश, भारत की नागरिकता चाहता है पाकिस्तानी क्रिकेटर?

The CAA: दानिश कनेरिया ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि पाकिस्तानी हिंदू अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे। CAA पर पूर्व स्पिनर का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

Reported by: Ritesh Kumar
CAA पर क्या बोले दानिश कनेरिया | Image: Credit- X@DanishKaneria61

Danish Kaneria CAA: देशभर में अभी CAA यानि नागरिकता संशोधन कानून की चर्चा हो रही। मोदी सरकार ने 11 मार्च, 2024 को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सीएए का नोटिफिकेशन जारी किया। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इसपर रिएक्शन देते हुए बड़ी बात बोल दी। कनेरिया ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को अधिसूचित करने के लिए नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी का धन्यवाद।

दानिश कनेरिया ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि पाकिस्तानी हिंदू अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे। CAA पर पूर्व दिग्गज स्पिनर का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है और लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या इस कानून के तहत कनेरिया को भारत की नागरिकता मिल सकती है। आइए विस्तार से बताते हैं।

भारत की नागरिकता चाहते हैं कनेरिया?

दानिश कनेरिया ने यूं तो पाकिस्तान के लिए अद्भुत काम किया है, लेकिन उन्हें कभी वो इज्जत नहीं मिली जिसके वो हकदार हैं। हिंदू होने के कारण पाकिस्तान में उनके साथ जुल्म किया गया और अच्छा प्रदर्शन के बावजूद उन्हें पाक टीम से दूर रखा गया। उन्होंने कई इंटरव्यू में इसके बारे में खुलकर बातचीत भी की है। यही कारण है कि पाकिस्तान में अपमान सहने के बाद अब कनेरिया को भारत सरकार से सम्मान की उम्मीद है।

नागरिकता संशोधन कानून पर दानिश कनेरिया का रिएक्शन ही अपने आप में उनके मंसूबे को बयां करता है। उन्होंने लिखा, ''CAA के कारण पाकिस्तानी हिंदू अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे।'' इस कमेंट के जरिए वो कहना चाह रहे हैं कि पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 61 मैच और 261 विकेट लेने के बाद भी वो उस मुल्क में खुली हवा में सांस नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि वो एक हिंदू हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले दानिश कनेरिया ने भारत की नागरिकता लेने पर खुलकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि नागरिकता मिलेगा या नहीं ये बाद की बात है, लेकिन अगर भारत में CAA कानून लागू होता है तो ये मेरे लिए खुशी की बात होगी।

CAA क्या है?

नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) का उद्देश्य धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत में शरण लेने वाले व्यक्तियों की रक्षा करना है।CAA उन्हें अवैध प्रवासन कार्यवाही के खिलाफ एक ढाल प्रदान करता है। नागरिकता के लिए पात्र होने के लिए, आवेदकों को 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में रहने का सबूत देना होगा। 

इसे भी पढ़ें: ये CAA है क्या? आसान भाषा में समझें इससे क्या-क्या बदलेगा और किसे मिलेगी नागरिकता


 

अपडेटेड 10:57 IST, March 12th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: