Published 16:28 IST, November 21st 2024
पाकिस्तान में जहां लादेन जैसे खतरनाक आतंकी ने बनाया अड्डा, PCB वहां ले गया चैंपियंस ट्रॉफी; बवाल तय
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हो रहे विवाद के बीच पाकिस्तान ने एक और नापाक हरकत की है। PCB चैंपियंस ट्रॉफी को लादेन के अड्डे वाले इलाके में लेकर गया है।
Advertisement
ICC Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) शुरू होने में अब बस एक दिन बचा है। फैंस 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर लगातार विवाद देखने को मिल रहा है।
पाकिस्तान (Pakistan) है कि अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में चैंपियंस ट्रॉफी टूर (Champions Trophy) रखने के फैसले से मचा बवाल थम नहीं रहा है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आग में घी जैसी करतूत कर डाली है। POK में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) ले जाने की इजाजत नहीं मिली तो PCB चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को वहां ले गया है, जहां ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) जैसे खतरनाक आतंकवादी ने अपना अड्डा बनाया था।
Advertisement
लादेन के अड्डे पर चैंपियंस ट्रॉफी!
2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) इस समय पाकिस्तान (Pakistan) में हैं। कुछ दिन पहले ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने इसे दुबई से लाहौर (Lahore) भेजा था, क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) टूर्नामेंट का मेजबान है, इसलिए पाकिस्तान (Pakistan) अपने यहां चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का टूर करा रहा है। PCB ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी को एबटाबाद, नाथिया गली और मुरी में क्रिकेट फैंस के बीच ले जाया गया।
Advertisement
आपको बता दें कि एबटाबाद पाकिस्तान के खैबर पखतूनख्वा प्रांत का वही शहर है, जहां दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का अड्डा रहा है। कहा जाता है कि लादेन ने एबटाबाद में अपने बेस बना रखे थे और वो यहीं से अपने पूरे आतंकी नेटवर्क को चलाता था।
ICC ने PoK में रद्द किया था टूर
Advertisement
बता दें कि PCB ने 16 नवंबर से शुरू हुए चैंपियंस ट्रॉफी टूर (Champions Trophy Tour) के लिए स्कार्दू, हुंजा और मुजफराबाद जैसी जगहों को चुना था, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का हिस्सा हैं। भारत और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आपत्ति के बाद ICC ने PoK में चैंपियंस ट्रॉफी के टूर को रद्द कर दिया था, लेकिन पाकिस्तान ने अब चैंपियंस ट्रॉफी को लादेन के अड्डे पर ले जाने की जुर्रत की है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत से बवाल तय है। सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लादेन का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को जमकर लताड़ा जा रहा है।
अमेरिकी सेना ने मार गिराया
Advertisement
बता दें कि अमेरिका सेना की स्पेशल यूनिट के एक दस्ते ने 8 साल पहले 2 मई 2011 को पाकिस्तान के खैबर पखतूनख्वा प्रांत के एबटाबाद शहर में दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन, उसके करीबी साथी अबू अहमद अलकूवैती और 3 अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। अमेरिकी सेना ने लादेन को यहां पर मार गिराया था।
16:28 IST, November 21st 2024