Published 23:01 IST, September 24th 2024
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, किसे मिली जगह; कौन हुआ बाहर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है, जिसमें अफरीदी भी शामिल हैं।
Cricket News: तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की इंग्लैंड के खिलाफ 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए मंगलवार को घोषित पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है।
अफरीदी को खराब फॉर्म के कारण इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। श्रृंखला का पहला टेस्ट मुल्तान में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए PAK टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप कप्तान), बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हुरैरा, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, आमेर जमाल, नोमान अली, अबरार अहमद, मीर हमजा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह।
बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार
पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan Cricket) इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) पिछले काफी समय से लगातार शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है, जिससे उसकी दुनियाभर में मिट्टी पलीद हो गई है। भारत (India) और अन्य बड़ी टीमों को छोड़िए, हाल ही में बांग्लादेश ( Bangladesh ) ने जिस तरह पाकिस्तान ( Pakistan ) को हराया, उसने पाकिस्तान (Pakistan) को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया है।
बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का 2-0 से सूपड़ा साफ किया था। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team) को घर और बाहर, हर जगह मुंह की खानी पड़ी है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) और 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में शर्मनाक प्रदर्शन से पाकिस्तान ( Pakistan ) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती हुई।
ये भी पढ़ें- सिर फूटा, दांत टूटा... फिर भी मार्शल-होल्डिंग को दिया मुंहतोड़ जवाब, 83 वर्ल्ड कप के हीरो की कहानी
Updated 23:01 IST, September 24th 2024