Published 15:49 IST, October 15th 2024
PAK v ENG: गेंद को चमकाने के लिए जो रूट ने टीममेट के टकले पर रगड़ दी बॉल, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के पहले ही दिन और पहली ही पारी में अनोखा दृश्य देखने को मिला है।
Cricket News: इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK v ENG) के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड (England) से शर्मनाक हार के बाद मेजबान पाकिस्तान ( Pakistan ) इस मैच को किसी भी हाल में जीतना चाहेगा और इज्जत बचाना चाहेगा।
पाकिस्तान ( Pakistan ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। कप्तान शान मसूद (Shan Masood) एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं, लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब (Saim Ayub) और डेब्यू कर रहे कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) ने शानदार खेल दिखाया है। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 149 रन की मजबूत साझेदारी हुई है, जिसकी बदौलत पाकिस्तान (Pakistan) ने टी ब्रेक तक 3 विकेट पर 173 रन बनाए हैं और वो अच्छी स्थिति में है।
दूसरे मैच के लिए इस्तेमाल की जा रही मुल्तान स्टेडियम की पिच स्पिन के लिए मददगार बताई जा रही है और ये दिखा भी है। पाकिस्तान ( Pakistan ) के अब तक गिरे 3 विकेटों में से दो इंग्लैंड (England) के अनुभवी स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) ने लिए हैं।
जो रूट ने गेंद चमकाने का अनोखा तरीका ढूंढ़ा
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे मुकाबले के पहले ही दिन गजब का नजारा देखने को मिला। दरअसल इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन गेंद को चमकाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
जैक लीच के टकले पर रगड़ी गेंद
दरअसल जो रूट मंगलवार को पहली पारी के दौरान गेंद को चमकाने के लिए इंग्लैंड के स्टार स्पिनर जैक लीच के सिर का इस्तेमाल करते दिखे। रूट ने अपने ही टीममेट जैक लीच के गंजे सिर पर गेंद रगड़ दी।
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार (थूक) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। तब से खिलाड़ी गेंद की चमक को बनाए रखने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं। रूट ने तो अपने ही खिलाड़ी के गंजे सिर का इस्मेताल किया है। जो रूट ने हालांकि ऐसा पहली बार नहीं किया है, वो इससे पहले भी एक बार जैक लीच के सिर पर गेंद रगड़ते नजर आ चुके हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। स्टोक्स चोट से उबरने के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे। स्टोक्स ने मैच की पहली पारी में अब तक 5 ओवर किए हैं और 20 रन दिए हैं। उन्हें विकेट नहीं मिला है। वहीं आज इस मैच में पाकिस्तान के तीन बड़े खिलाड़ी बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह नहीं खेल रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से इन तीनों खिलाड़ियों को दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया है। फिलहाल इंग्लैंड 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
Updated 15:49 IST, October 15th 2024