Download the all-new Republic app:

Published 14:53 IST, October 18th 2024

Multan Test: स्पिनर नोमान और साजिद ने लिए सभी 20 विकेट, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रन से हराया

नोमान अली और साजिद खान ने स्पिनरों की मददगार पिच पर सभी 20 विकेट लिए जिससे पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 152 रनों से हरा दिया।

Follow: Google News Icon
×

Share


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट | Image: X@TheRealPCB

Pakistan Vs England: नोमान अली और साजिद खान ने स्पिनरों की मददगार पिच पर सभी 20 विकेट लिए जिससे पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को शुक्रवार को यहां 152 रन से हराकर घरेलू धरती पर लंबे समय से जीत हासिल करने के इंतजार को खत्म किया।

बाएं हाथ के स्पिनर नोमान ने दूसरी पारी में 46 रन देकर आठ विकेट लिए और इस तरह से मैच में 11 विकेट हासिल किये। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में मैच के चौथे दिन पहले सत्र में ही 144 रन पर आउट कर दिया।

पहली पारी में 111 रन देकर सात विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर साजिद ने दूसरी पारी में 93 रन दे कर दो विकेट लिए। इन दोनों स्पिनर की कमाल की गेंदबाजी से 297 के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

शान मसूद की कप्तान के रूप में यह पहली जीत है। पिछले साल टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद उन्हें लगातार छह मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से पाकिस्तान का घरेलू धरती पर पिछले 11 मैच से जीत नहीं दर्ज कर पाने का सिलसिला भी टूट गया। इनमें से चार मैच में इंग्लैंड ने उसे हराया था।

इंग्लैंड की टीम ने सुबह दो विकेट पर 36 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसके बल्लेबाज टर्न लेती पिच पर असहाय नजर आए। साजिद ने दिन की अपनी दूसरी गेंद पर ही ओली पोप को आउट कर दिया। इसके बाद नोमान ने बाकी बचे सात विकेट हासिल करके पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई।

हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद टीम की कमान संभालने वाले कप्तान बेन स्टोक्स ने अजीबोगरीब अंदाज में आउट होने से पहले टीम की तरफ से सर्वाधिक 37 रन बनाए। साजिद पर लंबा शॉट खेलने के इरादे से आगे बढ़कर खेलने वाले स्टोक्स के हाथ से बल्ला छूटकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर चला गया और वह स्टंप आउट हो गए।

ब्रायडन कार्स ने 27 रन की अपनी पारी में साजिद पर तीन छक्के लगाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कुछ कम हो पाया।

इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह पहले टेस्ट मैच पारी और 47 रन से जीता था। इस मैच में इंग्लैंड ने सात विकेट पर 823 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच अगले गुरुवार से रावलपिंडी में खेला जाएगा।

Updated 14:53 IST, October 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.