Download the all-new Republic app:

Published 21:57 IST, September 25th 2024

'टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए... प्रेरणा नहीं बची थी', शिखर धवन का बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह बताई है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Shikhar Dhawan | Image: X.com

Cricket News: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बुधवार को खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की उनके पास प्रेरणा नहीं बची थी और यही कारण था कि उन्होंने पिछले महीने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।

भारत के लिए 2013 से 2022 के बीच 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के बाद 38 साल के धवन ने अगस्त में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।

LLC में खेल रहे धवन

संन्यास ले चुके क्रिकेट के टूर्नामेंट लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के इतर धवन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा- 

मैं घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था जो मैंने 18 या 19 साल की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था। मेरे अंदर से क्रिकेट के इस प्रारूप को खेलने के लिए प्रेरणा नहीं थी।

धवन ने कई बार संभाली टीम की कमान

धवन 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भारत के 25वें एकदिवसीय कप्तान बने, जब उन्होंने रोहित की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 12 मैच में टीम की अगुआई की, जिसमें भारत ने 7 मैच जीते, जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा, हालांकि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप से पहले धवन को युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए टीम में जगह बनानी पड़ी। भारत के लिए उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2022 में था।

इस सलामी बल्लेबाज ने कहा,‘‘अगर मैं पीछे मुड़कर देखूं तो पिछले दो साल में मैं बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहा था और मैं सिर्फ आईपीएल खेल रहा था इसलिए मैं ज्यादा क्रिकेट (कुल मिलाकर) नहीं खेल रहा था।’’

धवन ने IPL में 222 मैचों में दो शतक और 51 अर्धशतक सहित 6769 रन बनाए। टूर्नामेंट में उनके 768 चौके किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक चौके हैं और उन्होंने आईपीएल में लगातार शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाजी बनने की उपलब्धि भी हासिल की।

ये भी पढ़ें- संन्यास से वापसी करेगा ये दिग्गज खिलाड़ी! रोहित शर्मा ने यूं ही नहीं कहा- ‘आजकल रिटायरमेंट एक मजाक’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:57 IST, September 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.