Download the all-new Republic app:

Published 11:34 IST, December 12th 2024

LIVE मैच में बवाल, नीतीश राणा और बडोनी के बीच नोकझोंक, अंपायर नहीं आते तो हो जाती हाथापाई! VIDEO

SMAT 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नीतीश राणा दिल्ली के युवा कप्तान आयुष बडोनी से भिड़ गए। दोनों के बीच जुबानी जंग हुई और फिर अंपायर को बीच में आना पड़ा।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


नीतीश राणा और आयुष बडोनी के बीच बहस | Image: X

Nitish Rana-Ayush Badoni Fight: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (SMAT 2024) में मंगलवार को उत्तर प्रदेश का सामना दिल्ली से हुआ। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मैदान पर दो खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान नीतीश राणा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी कर रहे युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी से भिड़ गए। मामला तीखी नोकझोंक से हाथापाई तक बढ़ने ही जा रहा था कि अंपायर बीच बचाव में आ गए और दोनों खिलाड़ी को अलग किया।

बेंगलुरू में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 19 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जब दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तब मैदान पर ये घटना हुई और नीतीश राणा से उनकी बहस हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैदान पर भिड़े राणा-बडोनी

ये घटना दिल्ली की बैटिंग पारी के 13वें ओवर के दौरान हुई। नीतीश राणा ने प्रियांश आर्य और यश ढुल के बीच हुई 81 रनों की शानदार पार्ट्नर्शिप को तोड़ा और एक विकेट हासिल किया। इसके बाद दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी क्रीज पर आए थे। हालांकि, ये साफ नहीं है कि आखिर दोनों के बीच इतनी तीखी नोकझोंक के पीछे की वजह क्या है। लेकिन इसकी शुरुआत तब हुई जब नीतीश राणा ने गेंद डालते-डालते रुक गए थे। अगली गेंद पर, जब राणा गेंदबाजी के लिए दौड़े तो बडोनी खेलने के लिए तैयार नहीं हुए और यहीं से मामला गरमाया। अगली गेंद पर जब बडोनी सिंगल लेने के लिए दौड़ रहे थे तब राणा उनके रास्ते में आ गए और दोनों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद दोनों एक दूसरे की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन अंपायर ने दोनों को साइड किया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल का कार्यक्रम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में दिल्ली के अलावा मुंबई, मध्य प्रदेश और बरोडा ने भी जगह बनाई है। 13 दिसंबर को पहले सेमीफाइनल मैच में मुंबई का सामना बरोडा से होगा और उसी दिन दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली की टीम मध्य प्रदेश से टक्कर लेगी। दोनों मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कान में बाली, फ्रेंच कट दाढ़ी... 1996 वर्ल्ड कप में कांबली के आंसुओं का सैलाब, जिसमें डूब गया करियर


 

 

Updated 11:34 IST, December 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.