Published 10:16 IST, November 15th 2024

WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी लेगा संन्यास, ले चुका है 1124 विकेट

ENG vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Tim Southee Test Retirement | Image: Instagram
Advertisement

ENG vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। वे दिसंबर में होने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज में आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए खेलते दिखाई देंगे। साउदी न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

साउदी के संन्यास में एक पेंच ये भी है कि अगर न्यूजीलैंड जून में होने वाली WTC के लिए क्वालिफाई करती है तो वे इस टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा होंगे। 35 साल के साउदी अपने करियर में अभी कुल 1124 विकेट चटका चुके हैं।

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी अभी तक कुल 104 टेस्ट खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 385 बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। टेस्ट क्रिकेट में वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। सर रिचर्ड हेडली ने 431 टेस्ट विकेट चटकाए थे।

टिम साउदी ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान

35 साल के टिम साउदी ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, 'न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना बचपन से ही मेरा सपना रहा है। 18 साल तक ब्लैककैप्स के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इस खेल से विदा लूं जिसने मुझे इतना कुछ दिया है। टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल के बहुत करीब है, इसलिए उसी टीम के खिलाफ इतनी बड़ी सीरीज खेलकर अपने टेस्ट करियर का अंत करना, जिसके खिलाफ इतने साल पहले मेरा करियर शुरू हुआ था।'

Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिंप के लिए खेल सकते हैं साउदी

टिम साउदी ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 19 साल की उम्र में नेपियर में टेस्ट डेब्यू किया था। अब उसी टीम के खिलाफ वह अपना आखिरी मुकाबला भी खेलेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है तो वह जून के महीने में लॉर्ड्स में होने वाले मुकाबले के लिए मौजूद रहेंगे।

U19 वर्ल्ड कप में साउदी ने चटकाए थे 17 विकेट

साउदी ने 2008 में U19 वर्ल्ड कप में 17 विकेट लेकर धूम मचा दी थी। उन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ छह की औसत से रन दिए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। अपने 18 साल के शानदार करियर में वह तीनों ही फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने चार वनडे वर्ल्ड कप, सात T20 वर्ल्ड कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट और एक WTC फाइनल में खेले हैं, जिसमें उन्होंने साउथेम्प्टन में पांच विकेट लिए थे।

Advertisement

टिम साउदी का टेस्ट करियर

टेस्ट क्रिकेट में टिम साउदी ने 104 मुकाबलों में 385 विकेट लेने के साथ बल्ले से भी 2185 रनों का योगदान दिया है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर लेते थे और अंत में आकर बड़ी हिट लगाने के लिए मशहूर हैं। टेस्ट क्रिकेट में ब्रैंडन मैक्कुलम के बाद न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड साउदी के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 93 छक्के जड़े हैं।

इंग्लैंड सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर, डैरिल मिचेल, विल ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग।

Advertisement

ये भी पढ़ें- सरफराज खान की चोट कितनी गंभीर? नहीं खेले पर्थ टेस्ट तो प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी की एंट्री तय! | Republic Bharat
 

10:16 IST, November 15th 2024