Published 14:24 IST, October 9th 2024
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, विलियमसन हुए बाहर तो इसे मिली कमान
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। केन विलियमसन सीरीज के शुरुआती चरण से बाहर रहेंगे।
IND v NZ: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार को टीम का ऐलान कर दिया। सीनियर बल्लेबाज केन विलियमसन भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू हो रही 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरुआती चरण से बाहर रहेंगे, क्योंकि उन्हें ग्रोइन की चोट लगी है।
विलियमसन के बैकअप के तौर पर मार्क चैपमेन को न्यूजीलैंड की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में टेस्ट खेलेगी।
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
सीनियर बल्लेबाजी हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल को बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है। स्पिनर ईश सोढ़ी दूसरा और तीसरा टेस्ट खेलेंगे। टॉम लाथम टीम के कप्तान होंगे, क्योंकि टिम साउदी ने कप्तानी से किनारा कर लिया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा-
विलियमसन को श्रीलंका के खिलाफ गॉल में दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी । उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा।
सिलेक्टर ने दी बड़ी जानकारी
न्यूजीलैंड के सिलेक्टर सैम वेल्स ने कहा-
हमें सलाह दी गई है कि केन विलियमसन को लेकर जोखिम लेने के बजाय उन्हें कुछ और आराम करने देना चाहिए। केन का शुरुआती चरण में न होना निराशाजनक है, लेकिन इससे किसी और को इस अहम श्रृंखला में खेलने का मौका मिलेगा।
पहला टेस्ट बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 16 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 24 से 28 अक्टूबर तक पुणे में होगा । तीसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर एक से पांच नवंबर तक होगा ।
एक नजर न्यूजीलैंड टेस्ट टीम पर
टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल (पहले टेस्ट में), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ राउरकी, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सीयर्स, ईश सोढ़ी (दूसरे और तीसरे टेस्ट में), टिम साउदी, केन विलिमसन, विल यंग।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:24 IST, October 9th 2024