Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:50 IST, December 24th 2024

रिजवान और PCB चीफ नकवी ने की चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल की तारीफ, शाह उत्साहित

2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी हो गया है। ICC ने मंगलवार को शेड्यूल का ऐलान किया, जिस पर PCB चीफ मोहसिन नकवी ने खुशी जाहिर की है।

चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर रिजवान और नकवी की प्रतिक्रिया | Image: PTI/PCB

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के फैसले को देश के लिए एक ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ करार दिया।

पाकिस्तान 28 साल बाद ICC प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान में आयोजित पिछला वैश्विक टूर्नामेंट 1996 का विश्व कप था। 

क्या बोले PCB चीफ नकवी?

PCB की प्रेस विज्ञप्ति में रिजवान ने कहा- 

एक क्रिकेट प्रेमी देश के रूप में हम सभी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह एक शानदार अवसर है क्योंकि पाकिस्तान 28 साल में अपने देश में पहली आईसीसी प्रतियोगिता स्वागत करने को तैयार है। यह और भी खास है क्योंकि हम गत विजेता हैं। हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

नकवी हाइब्रिड मॉडल को लेकर खुश

हाइब्रिड मॉडल का मतलब है कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबला भी यहीं होगा। नकवी हाइब्रिड प्रणाली के तहत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के एक हिस्से की मेजबानी पाकिस्तान में करने को लेकर बेहद खुश हैं।

नकवी ने बयान में कहा- 

हमें खुशी है कि समानता और सम्मान के सिद्धांतों के आधार पर एक समझौता हुआ है, जो हमारे खेल को परिभाषित करने वाली सहयोग और सहभागिता की भावना को दर्शाता है।

टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा और फाइनल नौ मार्च को होगा। ये 50 ओवरों की प्रतियोगिता पिछली बार 2017 में खेली गई थी। इस बार प्रतियोगिता में 15 मैच होंगे जिनमें से कम से कम 10 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। रावलपिंडी, लाहौर और कराची पाकिस्तान में तीन मेजबान स्थल हैं। नकवी ने कहा- 

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जो उच्चतम स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने और एक प्रमुख आयोजनकर्ता के रूप में हमारी क्षमताओं को प्रदर्शित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम ICC सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने पारस्परिक रूप से लाभकारी समाधान प्राप्त करने में हमारी मदद करने में रचनात्मक भूमिका निभाई।

हाल ही में ICC के चेयरमैन का पद संभालने वाले जय शाह ने कहा कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को देखकर उत्साहित हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा फरवरी में शुरू होने वाली आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बहुत उत्साहित हूं।

ये भी पढ़ें- 'मनु आप कुछ मत बोलना बहन, बोली तो...', खेल रत्न विवाद में कूदे Bajrang Punia ने ये क्या कह डाला

Updated 22:50 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.