Published 12:49 IST, October 26th 2024

MS Dhoni ने बता दिया अपना फ्यूचर प्लान, IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं? अपडेट से मची सनसनी

MS Dhoni News: आईपीएल 2025 से पहले एक इवेंट में एमएस धोनी ने अपने क्रिकेट फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया। माही ने बता दिया कि वो खेलेंगे या नहीं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
आईपीएल 2025 में धोनी खेलेंगे या नहीं? | Image: IPLT20.COM
Advertisement

MS Dhoni IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार एमएस धोनी की हर जानकारी पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। फिलहाल तो सबसे ज्यादा बेताबी इस बात को लेकर है कि माही आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं। बीसीसीआई ने जो नया नियम लागू किया है उसके अनुसार धोनी आईपीएल में बतौर अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं, हालांकि CSK की तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी कि महेंद्र सिंह धोनी अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं। अब उन्होंने खुद इसपर बड़ा खुलासा किया है।

आईपीएल 2024 में एमएस धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने ये जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी थी। हालांकि, पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। माही ने बल्ले से धमाल तो मचाया लेकिन अपनी टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके थे। उसके बाद उनकी रिटायरमेंट को लेकर बातें चलने लगी।

Advertisement

MS Dhoni आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं?

आईपीएल 2025 से पहले एक इवेंट में एमएस धोनी ने अपने क्रिकेट फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया। माही ने बड़ा संकेत दिया है कि वो आईपीएल 2025 में तो खेलेंगे ही बल्कि इसके अगले सीजन में भी खेलते दिख सकते हैं।

गोवा में एक इवेंट में पहुंचे धोनी से जब पूछा गया कि वो आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं तो उन्होंने कहा, ''मैं क्रिकेट के आखिरी कुछ सालों में खेल का आनंद उठाना चाहता हूं। जब आप क्रिकेट को एक पेशेवर खेल की तरह खेलते हैं, तो एक खेल की तरह इसका आनंद लेना मुश्किल हो जाता है। मैं यही करना चाहता हूं। यह आसान नहीं है. भावनाएँ आती रहती हैं, प्रतिबद्धताएं बनी रहती हैं। मैं अगले कुछ वर्षों तक खेल का आनंद लेना चाहता हूं।''

Advertisement

धोनी को सिर्फ 4 करोड़ में रिटेन करेगी CSK?

बता दें कि बीसीसीआई के नियमानुसार सभी फ्रेंचाइजी को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है। वहीं अनकैप्ड प्लेयर रूल में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके अनुसार अगर कोई खिलाड़ी पिछले 5 सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है तो उसकी गिनती अनकैप्ड प्लेयर के रूप में होगी। अगर कोई टीम अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन करती है तो इसके लिए उन्हें 4 करोड़ रुपये खर्च करनी होगी। इसका मतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स माही को सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है। 31 अक्टूबर को ये साफ हो जाएगा कि सभी टीमें किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अगर पुणे टेस्ट में मिली हार तो क्या WTC फाइनल से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया? समझें पूरा समीकरण


 

Advertisement

12:49 IST, October 26th 2024