Published 13:33 IST, September 20th 2024
कैमरे में ऐसे पकड़े गए सिराज और आकाश दीप, जमकर उड़ा मजाक; विराट कोहली का रिएक्शन VIRAL
IND vs BAN Test: भारत-बांग्लादेश के बीच हो रहे मैच के दौरान सिराज और आकाश दीप ने ड्रेसिंग रूम में ऐसा क्या किया कि सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है।
- खेल
- 2 min read
India vs Bangladesh Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। पहले दिन शुरुआत में पिछड़ने के बाद रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) ने शानदार शतक जड़कर महफिल लूट ली। सोशल मीडिया पर वैसे तो फैंस ज्यादातर अश्विन की तारीफ करने में व्यस्त रहे, लेकिन इसी दौरान उन्हें एक ऐसी तस्वीर हाथ लगी जिसे देखकर उनके मन में तरह-तरह के सवाल उठने लगे। ड्रेसिंग रूम में मौजूद दो भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और आकाश दीप (Akash Deep) कैमरे में कैद हुए और दोनों का रिएक्शन तेजी से वायरल होने लगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी मौजूद हैं। सिराज और आकाश दीप साथ में बैठे हैं और वहीं थोड़ी दूरी पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दोनों को देख रहे हैं। ये तस्वीर जिस ऐंगल से ली गई है उसे देखकर फैंस के मन में तरह-तरह की बातें चल रही है और सिराज-आकाश दीप का मजाक उड़ाया जा रहा है।
सिराज-आकाश दीप का क्यों उड़ा मजाक?
दरअसल, इस तस्वीर में देख सकते हैं कि टीम इंडिया के दो उभरते हुए सितारे मोहम्मद सिराज और आकाश दीप एक दूसरे के बेहद करीब बैठे हुए हैं। ऊपर से दोनों कान में एक दूसरे से कुछ बातें कर रहे हैं। तभी विराट कोहली वहां पहुंचते हैं और दोनों को ऐसे देख चौंक जाते हैं। कोहली का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसपर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
चेन्नई टेस्ट में भारत का दबदबा
चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने जलवा दिखाया और बांग्लादेश को मैच में बैकफुट पर धकेल दिया। पहली पारी में टीम इंडिया 376 रनों पर सिमट गई। इसके बाद लंच ब्रेक से पहले ही आकाश दीप ने 2 और बुमराह ने एक विकेट लेकर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। ब्रेक के बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। बुमराह ने बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को पवेलियन भेजकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 78 रन बनाए हैं और आधी टीम ड्रेसिंग रूम में लौट चुकी है।
इसे भी पढ़ें: लंच से पहले रोहित शर्मा ने चली ऐसी चाल, एक ओवर में फेल हुआ बांग्लादेश का पाकिस्तान वाला प्लान!
Updated 13:33 IST, September 20th 2024