Published 13:34 IST, November 14th 2024

W,W,W,W, मोहम्मद शमी को यूं ही नहीं कहते कमबैक किंग, रणजी में काटा गदर, टीम इंडिया से आएगा बुलावा?

Mohammed Shami: एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद मोहम्मद शमी ने शानदार वापसी की है। मध्य प्रदेश के खिलाफ चल रहे मैच में उन्होंने 4 विकेट चटकाए।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया कोहराम | Image: X
Advertisement

Mohammed Shami Bowling in Ranji Trophy 2024: कहते हैं इंतजार का फल मीठा होता है, और अगर बात टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हो रही तो ये कभी फीका हो ही नहीं सकता। चोट के चलते करीब एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद मोहम्मद शमी ने शानदार वापसी की है। बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच इंदौर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में शमी ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूट ली। उनकी गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।

लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2024 के मैच में कोहराम मचा दिया। दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज ने मध्य प्रदेश के खिलाफ चल रहे मुकाबले में 4 विकेट चटकाए।

Advertisement

मोहम्मद शमी ने रणजी में मचाया कोहराम

पिछले साल भारत में हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप में भी मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था। वो टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। हालांकि, विश्व कप के दौरान ही वो चोटिल हुए थे जिसके कारण उन्हें सर्जरी कराना पड़ा। लगभग 365 दिनों तक चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से बाहर रहने के बाद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में वापसी की और सनसनी मचा दी। बंगाल की तरफ से खेल रहे मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ चल रहे मैच की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए। खुशी की बात ये भी है कि शमी ने 19 ओवर फेंके।

टीम इंडिया में कब होगी वापसी?

Advertisement

टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है जहां उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया है। हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज के बीच में उनकी वापसी हो सकती है। वो जिस लय में रणजी ट्रॉफी में गेंद डाल रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि बहुत जल्द उनकी टीम इंडिया में वापसी हो जाएगी।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़कर कोई अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को शमी की कमी खल सकती है। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं और 27.7 की औसत से 229 विकेट चटकाए हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'वो कमरे में आया और...' तिलक वर्मा ने ऐसा क्या किया? सूर्या को देनी पड़ी कुर्बानी, मैच के बाद खुलासा


 

Advertisement

13:34 IST, November 14th 2024