Download the all-new Republic app:

Published 07:16 IST, December 11th 2024

पाकिस्तान को ले डूबे मोहम्मद रिजवान, एक ओवर में 3 विकेट, साउथ अफ्रीका ने पाक के जबड़े से छिनी जीत

Pakistan vs South Africa: डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रनों से हरा दिया। मुहम्मद रिजवान ने कछुए की रफ्तार से बनाए रन।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


पाकिस्तान को ले डूबे रिजवान | Image: @TheRealPCB/X

Pakistan vs South Africa T20: साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को डरबन में खेले गए रोमांचक टी20 मैच में पाकिस्तान को 11 रनों से हरा दिया। एक समय पर लग रहा था कि मुहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम आसानी से ये मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन पाक की तो पुरानी आदत है जीती हुई बाजी हार जाना। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में यही देखने को मिला। 18वें ओवर में 3 विकेट गिरे और मैच का रंग रूप बदल गया।

डरबन में खेले गए पहले टी20 में साउथ अफ्रीका के कप्तान हेनरिक क्लासेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और उन्होंने महज 28 रन पर तीन विकेट खो दिए। इसके बाद शुरू हुआ डेविड मिलर का स्पेशल शो जिसने पाकिस्तानी गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया। मिलर ने 205 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 40 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली। एक तरफ से विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन किलर मिलर दूसरी छोर से पाक गेंदबाजों की लंका लगा रहे थे।

एक ओवर में कैसे बदला मैच

डेविड मिलर की ताबड़तोड़ पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने स्कोरबोर्ड पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। मिलर के अलावा जॉर्ज लिंडे ने भी आखिरी ओवरों में तेज तर्रार पारी खेली और 24 गेंदों में 48 रन बनाए। बल्ले से जलवा दिखाने के बाद लिंदे ने गेंद से भी कमाल किया और एक ओवर में मैच का रंग रूप बदल दिया।

18वें ओवर में लिए 3 विकेट

पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी। क्रीज पर मुहम्मद रिजवान थे जो अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसा लगा कि पाक ये मुकाबला आसानी से जीत लेगा लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने इस ओवर में 3 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। इस ओवर में सिर्फ 4 रन बने और यहां से पाकिस्तान की हार लगभग तय हो गई।

पाकिस्तान को ले डूबे रिजवान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कहने के लिए तो मुहम्मद रिजवान ने 74 रन बनाए और वो टीम के टॉप स्कोरर रहे, लेकिन उन्होंने कछुए की रफ्तार से बल्लेबाजी कर पाकिस्तान को और दबाव में डाल दिया। पाक कप्तान ने 119.35 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए ये रन बनाए। आखिरी ओवरों में उन्होंने तेजी दिखाई भी लेकिन एक समय पर वो 44 गेंद खेलकर सिर्फ 36 रन बनाए थे। रिजवान की बेहद धीमी पारी के चलते पाकिस्तान मैच में पीछे रहा और दूसरे छोर से विकेट भी गिरते रहे। 

इसे भी पढ़ें: ट्रेविस हेड से विवाद और ICC फाइन के बाद मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं अब चला...


 

Updated 07:16 IST, December 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.