Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:24 IST, December 5th 2024

ICC और ब्रॉडकास्टर के बीच बैठक टली, BCCI का प्रतिनिधित्व करने पहुंचा था ये शख्स

ICC बोर्ड की चैंपियंस ट्रॉफी के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ हाइब्रिड मॉडल को लेकर होने वाली बैठक में BCCI का प्रतिनिधित्व करने ये शख्स पहुंचा था।

ICC की मीटिंग टली, इसने किया BCCI का प्रतिनिधित्व | Image: ICC/PTI

ICC Meeting: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बोर्ड की चैंपियंस ट्रॉफी के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट की मेजबानी के संचालन के तौर-तरीकों और संभावित कार्यक्रम पर चर्चा के लिए होने वाली बैठक शनिवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। सूत्रों ने ये जानकारी दी।

एक अन्य दिलचस्प कदम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संयुक्त सचिव देवजीत लोन सैकिया ने गुरुवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (निदेशक मंडल) की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 

चेयरमैन बनने के बाद पहली बार ICC हेडक्वार्टर पहुंचे जय शाह

BCCI के पूर्व सचिव जय शाह ने गुरुवार को ही वैश्विक संचालन संस्था के चेयरमैन के रूप में पहली बार ICC मुख्यालय का दौरा किया। शाह ने निदेशक मंडल से मुलाकात की, जिसमें बांग्लादेश के फारुक अहमद, न्यूजीलैंड के रोजर ट्वोस, ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ अलार्डिस, डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा, जिम्बाब्वे के तवेंग्वा मुकुहलानी, UAE के मुबाशिर उस्मानी, श्रीलंका के शम्मी सिल्वा, साउथ अफ्रीका के डॉ. मोहम्मद अब्दुल समद मूसाजी और मलेशिया के महिंदा वल्लीपुरम शामिल थे। ये सभी दुबई में मौजूद थे।

PCB से कोई भी नहीं पहुंचा

ये मुलाकात सत्र असल में सभी समान विचारधारा वाले क्रिकेट बोर्ड के लिए नए ICC चेयरमैन को ‘हाइब्रिड मॉडल’ के लिए अपना समर्थन देने का एक मंच था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB), क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रतिनिधि व्यक्तिगत रूप से मौजूद नहीं थे, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से कोई भी नहीं आया।

पाकिस्तान की बेतुकी मांग

ये समझा जा रहा है कि ICC बोर्ड के सदस्य भारी संख्या में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ‘फ्यूजन मॉडल’ की मांग को अस्वीकार करने जा रहे हैं और साथ ही पाकिस्तान को इस बात का कोई आश्वासन भी नहीं दिया जाएगा कि भारत में भविष्य में ICC के टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत आयोजित किए जाएंगे। इन मॉडल के तहत पाकिस्तान भारत में होने वाले ICC टूर्नामेंटों के दौरान अपनी टीम के सभी मुकाबले किसी अन्य देश में कराने की मांग कर रहा है। 

ब्रॉडकास्टर का क्या कहना?

एकमात्र चीज जिसमें PCB को कुछ लाभ मिल सकता है, वो है अतिरिक्त मुआवजा। पहले ही प्रसारणकर्ताओं ने लिखित में दे दिया है कि भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो सकता और भारत-पाक ग्रुप लीग मैच भी अनिवार्य है, क्योंकि इससे उन्हें राजस्व मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- युवराज के चेले ने फिर दिखाया रौद्र रूप, बल्ले से उगली आग; तहस-नहस कर डाली रिकॉर्ड बुक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:24 IST, December 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.