पब्लिश्ड 17:45 IST, September 14th 2024
कॉमेडी के किंग Kapil ने Rohit Sharma से पूछा ऐसा सवाल कि लगने लगे ठहाके, सूर्य-अर्शदीप तो... ; VIDEO
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव समेत T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे हैं, जहां खिलाड़ियों ने जमकर मौजमस्ती की।
- खेल
- 3 min read
Rohit Sharma on The Kapil Sharma Show: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई पहुंच गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर को पहला टेस्ट खेला जाने वाला है।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ( Virat Kohli ), रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे तमाम स्टार खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। इस तिकड़ी ने बारबाडोस में 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद T20 से संन्यास ले लिया था। अब जब T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का जिक्र हुआ ही है तो आपको बता दें कि कॉमेडी (Comedy) के सबसे बड़े शो पर T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मेला लगा है।
कपिल के शो पर पहुंचे वर्ल्ड चैंपियंस
जी हां हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स पर आने वाले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) की, जिसमें भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ), मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ), यॉर्कर किंग अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), बापू के नाम से मशहूर अक्षर पटेल (Axar Patel) और बिग हिटर शिवम दुबे (Shivam Dube) पहुंचे हैं। रोहित (Rohit) समेत सभी खिलाड़ियों ने कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) के साथ काफी मस्ती की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित से कपिल के सवाल पर लगे ठहाके
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने इस एपिसोड का टीजर जारी किया है, जिसमें कपिल (Kapil) और रोहित (Rohit) की बातचीत भी दिखाई दे रही है। कपिल (Kapil) ने रोहित (Rohit) से ऐसा सवाल किया कि खिलाड़ी समेत सभी दर्शक ठहाका लगाकर हंसने लगे। सूर्यकुमार और अर्शदीप तो हंस-हंस कर पागल हो गए। दरअसल कपिल ने रोहित से पूछा-
रोहित भाई आप हमारे पहले सीजन में आए थे तो आप वर्ल्ड कप के रनरअप थे। इस बार वर्ल्ड कप जीतकर आए हो, आप मानते हो हम आपके लिए लक्की हैं।
कपिल के इस सवाल पर रोहित समेत सभी खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे। सूर्यकुमार और अर्शदीप का रिएक्शन देखने लायक था। आपको बता दें कि कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं, जिसकी शुरुआत 21 सितंबर में हो रही है। भारतीय क्रिकेटर्स वाला एपिसोड इसी दिन ऑन एयर होगा। बता दें कि रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) इससे पहले भी कपिल के इस शो पर आ चुके हैं। तब वो भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ आए थे।
अपडेटेड 17:45 IST, September 14th 2024