Download the all-new Republic app:

Published 08:04 IST, August 16th 2024

VIDEO: ये हैं स्पाइडर वुमन, महिला खिलाड़ी ने पकड़ा ऐसा हैरतअंगेज कैच, जोंटी रोड्स को भी होगा गर्व

Mady Villiers Catch: द हंड्रेड विमेंस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की मैडी विलियर्स मैदान पर मानों 'उड़न परी' बन गईं। उनका ये हैरतअंगेज कैच देखकर सब हैरान हो गए।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


mady villiers catch video | Image: The Hundred/x

Mady Villiers Catch: क्रिकेट में जब भी शानदार फील्डिंग की बात होती है तो हमेशा साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स का जिक्र किया जाता है। इंग्लैंड में चल रहे 'द हंड्रेड विमेंस' में महिला खिलाड़ी मैडी विलियर्स ने ऐसा कारनामा किया है कि अब से जब भी क्रिकेट के मैदान पर हैरतअंगेज कैच की बात होगी तो इनका नाम भी जरूर लिया जाएगा। द हंड्रेड विमेंस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की मैडी विलियर्स मैदान पर मानों 'उड़न परी' बन गईं। उन्होंने हवा में जम्प लगाकर एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ा जिसे देखकर कमेंटेटर से लेकर फैंस तक हक्के-बक्के रह गए।

मैडी विलियर्स ने बुधवार (14 अगस्त) को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ मैच में ओवल इनविंसिबल्स के लिए खेलते हुए ये कमाल किया। सोशल मीडिया पर उनके कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

'उड़न परी' बनी मैडी विलियर्स

ओवल इनविंसिबल्स की तेज गेंदबाज मारिजेन कैप की गेंद पर बल्लेबाज ने लेग साइड में हवाई शॉट खेला। गेंद थोड़ी देर के लिए हवा में थी लेकिन इसी बीच मैडी विलियर्स चीते की रफ्तार में वहां पहुंचीं और फिर शानदार जम्प लगाकर हैरतअंगेज कैच लिया। उन्होंने जब ये करिश्माई कैच लिया तब उनका दोनों पैर हवा में था। ऐसा लगा मानो क्रिकेट मैदान पर कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि चिड़िया हो। इस कैच को देखकर मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान हो गए।

मैच की बात करें तो ओवल इनविंसिबल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैडी विलियर्स की शानदार कैच के बाद रॉकेट्स कभी संभल नहीं पाए और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 91 रन बना सके। उनकी तरफ से एश गार्डनर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। इसके बाद ओवल इनविंसिबल्स ने छह गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। फील्डिंग में जलवा दिखाने के बाद मैडी विलियर्स ने गार्डनर का विकेट भी लिया। 

इसे भी पढ़ें: 'कितनी बार बेचोगे...' विनेश फोगाट की ये तस्वीर शेयर कर बुरे फंसे बजरंग पूनिया, फैंस का फूटा गुस्सा


 

Updated 08:04 IST, August 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.