Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:43 IST, August 29th 2024

धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बॉक्सर से बना था क्रिकेटर

एमएस धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले एक भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट का ऐलान किया है।

Reported by: DINESH BEDI
धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास | Image: X

Indian Cricket Team: एक खिलाड़ी के लिए जिस तरह पहली बार अपने देश के लिए खेलना यादगार होता है, उसी तरह खेल को अलविदा कहना भी इमोशनल पल होता है। अभी कुछ दिन पहले भारतीय दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वो संन्यास लेते वक्त भावुक दिखे थे। 

धवन (Dhawan) के बाद अब एक और भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। धोनी (Dhoni) की कप्तानी में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी बॉक्सिंग छोड़कर क्रिकेट की दुनिया में आया था। ये खिलाड़ी कौन है, आइए आपको भी बताते हैं। 

बरिंदर सरन ने लिया संन्यास

दरअसल हम बात कर रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन (Barinder Sran) की। 31 साल के इस खिलाड़ी ने गुरुवार, 29 अगस्त को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। सरन (Sran) ने इंस्टाग्राम पर लंबे-चौड़े और भावुक पोस्ट के साथ क्रिकेट को अलविदा कहा है। बता दें कि बरिंदर सरन (Barinder Sran) ने भारत के लिए जनवरी और जून 2016 के बीच 6 वनडे और दो T20 मुकाबले खेले थे। सरन ने धोनी की कप्तानी में 12 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 20 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। 

रिटायरमेंट पोस्ट में क्या लिखा? 

पंजाब से आने वाले बरिंदर ने रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा-

मैंने आधिकारिक तौर पर क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मैं कृतज्ञता से भरे दिल के साथ अपनी यात्रा को याद करता हूं। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए हैं। तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरा भाग्यशाली आकर्षण बन गई और प्रतिष्ठित IPL फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए दरवाजे खुल गए, जिसके चलते 2016 में आखिरकार भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भले ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा था, लेकिन इस दौरान बनीं यादें हमेशा याद रहेंगी। मुझे सही कोच और प्रबंधन देने के लिए मैं भगवान आभारी हूं, जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में मेरा समर्थन किया है। 

बता दें कि जब सरन ने पर्थ में एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में अपना वनडे डेब्यू किया तो उन्होंने सिर्फ 8 लिस्ट ए मैच खेले थे। उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में 6 मैचों में 7 विकेट लिए। बाद में इसी साल उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर धोनी की कप्तानी में T20 डेब्यू किया और अपने पहले मैच में घातक गेंदबाजी की। सरन ने 10 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसकी बदौलत भारत ने मेजबान टीम को 99 रन पर ऑलआउट कर दिया। शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। 

सरन (Sran) ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 2019 में और अपना आखिरी लिस्ट ए मैच 2021 में खेला था। उन्होंने 2015 और 2019 के बीच कुल 24 IPL मैच खेले। इस दौरान वो 4 फ्रेंचाइजियों, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया। IPL में उन्होंने 9.40 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट उनके नाम हैं। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की इतनी हिम्मत... दिखा दी अपनी औकात, अब ICC के बॉस जय शाह सिखाएंगे सबक!

Updated 22:43 IST, August 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.