Published 22:54 IST, November 3rd 2024
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले BCCI ने केएल राहुल और इस खिलाड़ी को लेकर लिया बड़ा फैसला
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले केएल राहुल समेत टीम के दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
Advertisement
Border Gavaskar Trophy: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत (India) को करारी हार मिली है। कीवी टीम ने भारत (India) को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है, जो भारत (India) के लिए बहुत शर्मनाक है। टीम इंडिया (Team India) के लिए ये चिंताजनक बात है। खासकर तब जब भारतीय टीम (Indian Team) ऑस्ट्रेलिया दौरे ( Australia Tour) पर जाने वाली है।
भारत (India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है, लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ( KL Rahul ) और भारतीय टीम के रिजर्व विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
Advertisement
राहुल-जुरेल खेलेंगे अनाधिकृत टेस्ट
दरअसल केएल राहुल (KL Rahul) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले 7 नवंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाले दूसरे ‘अनौपचारिक टेस्ट’ के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, ताकि उन्हें 22 नवंबर से शुरू होने वाले पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया में मैदान पर समय बिताने का मौका मिल सके।
Advertisement
बता दें कि राहुल (Rahul) और जुरेल (Jurel) न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। राहुल (Rahul) ने इस श्रृंखला का शुरुआती मैच खेला था, लेकिन इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले जुरेल को ऋषभ पंत की वापसी के बाद किसी मैच में मौका नहीं मिला।
भारतीय टीम मैनेजमेंट चोट की समस्या से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के लिए चुने गए हर खिलाड़ी को मैदान पर समय बिताने का मौका देना चाहता है, खास कर रिजर्व खिलाड़ियों को, क्योंकि ये बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 7 हफ्ते तक चलेगी।
Advertisement
22:54 IST, November 3rd 2024