Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:17 IST, November 18th 2024

'जंगल का राजा कमजोर...' विराट कोहली पर किसने किया इतना बड़ा प्रहार? अब ऑस्ट्रेलिया में इज्जत की लड़ाई

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को ललकारने का काम किया है।

Reported by: Ritesh Kumar
विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया में प्रहार | Image: X

India vs Australia Border Gavaskar Series: एक पुरानी कहावत है कि घायल शेर से ज्यादा खतरनाक और कोई नहीं होता। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया का 'किंग' कहा जाता है। उन्हें ये नाम ऑस्ट्रेलिया में भी मिला था, लेकिन अब जब उनका बल्ला थोड़ा खामोश है तो उनपर सवाल उठने लगे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को ललकारने का काम किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा।

विराट कोहली की हालिया फॉर्म पर सवाल उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर केरी ओ'कीफे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को सुझाव दिया है कि 'जंगल का राजा अभी कमजोर है' और यही सही समय है जब उनपर प्रहार किया जाए।

किंग कोहली को किसने ललकारा?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। ऑस्ट्रेलिया तो वैसे भी माइंड गेम खेलने में माहिर है । पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर केरी ओ'कीफे ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया।

उन्होंने कहा, ''विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को हमेशा परेशान किया है। वो बहुत शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन खेल में अगर आपको लगता है कि जंगल का राजा थोड़ा कमजोर है, तो आप उस पर थोड़ा सा प्रहार कर सकते हैं। मैं यह देखकर रोमांचित हूं कि गर्मियों के अंत में विराट कोहली का क्या हाल होता है। अगर वो इस सीरीज में रन बनाते हैं तो भारत जीत सकता है।''

ऑस्ट्रेलिया में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड?

खराब फॉर्म और ऑस्ट्रेलिया से विराट कोहली का पुराना नाता रहा है। 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वो बुरी तरह फेल हुए थे। उसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने गई और फिर किंग कोहली ने जो धमाका किया वो सबको पता है। ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने अब तक 13 टेस्ट खेले हैं और 54.08 की औसत से खेलते हुए 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक ठोके हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर, पर्थ 
दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर, एडिलेड 
तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर, ब्रिस्बेन 
चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न 
पांचवां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, सिडनी

इसे भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा को आ ही गया ऑस्ट्रेलिया से बुलावा, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अचानक क्यों हुई एंट्री?


 

 

अपडेटेड 12:17 IST, November 18th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: