पब्लिश्ड 06:50 IST, January 14th 2025
'मैं तुम्हारे सिर में गोली मारूंगा', युवराज के पिता के इस बयान पर आया कपिल देव का जवाब, बवाल मचना तय!
योगराज सिंह ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा वो कपिल देव से इतना गुस्सा हुए थे कि पिस्टल लेकर उनके घर पर चले गए थे। वो कपिल के सिर में गोली मारना चाहते थे।
- खेल
- 2 min read
Yograj Singh-Kapil Dev: पूर्व स्टार भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। योगराज सिंह ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया जिसके बारे में जानकर पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई। उन्होंने भारत के पूर्व महान कप्तान कपिल देव पर भड़ास निकालते हुए कहा कि उनकी वजह से मुझे टीम से ड्रॉप किया गया था और मैं उसके सिर में गोली मारना चाहता था। इस विवादित बयान पर अब 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान का रिएक्शन आया है।
सोमवार को पत्रकारों और पैपराजी ने कपिल देव के सामने योगराज सिंह के इस कमेंट का जिक्र कर दिया। पूरी बात सुनने के बाद कपिल बोले- कौन है? किसकी बात कर रहे हो? जब पत्रकारों ने स्पष्ट रूप से बताया कि ये बयान युवराज सिंह के पिता ने दिया है तो कपिल ने जवाब दिया- 'अच्छा, और कुछ?'
योगराज सिंह ने क्या दावा किया?
योगराज सिंह ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वो कपिल से इतना गुस्सा हुए थे कि पिस्टल लेकर उनके घर पर चले गए थे। वो कपिल के सिर में गोली मारना चाहते थे। उन्होंने 'अनफिल्टर्ड बाय समदीश' पर कहा, ''जब कपिल देव उत्तरी क्षेत्र और हरियाणा के कप्तान बने तो उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे टीम से निकाल दिया। मेरी पत्नी (युवराज की मां) चाहती थी कि मैं उनसे सवाल करूं। मैंने उनसे कहा कि इस आदमी को मैं सबक सिखाऊंगा। मैंने अपनी पिस्टल निकाली और सेक्टर-9 कपिल के घर चला गया।''
युवराज सिंह के पिता ने आगे कहा कि जब मैं उसके घर पहुंचा तो वो नहीं था। मैंने उसे दर्जनों भर गालियां सुनाई। मैंने उससे कहा कि तुम्हारी वजह से मैंने एक दोस्त खो दिया है और तुम्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैंने कपिल से कहा कि मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा क्योंकि तुम्हारे साथ भगवान पर विश्वास करने वाली मां है, जो यहां खड़ी है।
योगराज सिंह का करियर
बता दें कि योगराज सिंह एक ऑलराउंडर थे और उन्होंने सुनील गावस्कर की कप्तानी में 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनका करियर ज्यादा दिन तक नहीं चला और सिर्फ तीन महीने बाद वो टीम से बाहर हो गए। उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट और छह ODI खेला।
अपडेटेड 06:50 IST, January 14th 2025