पब्लिश्ड 18:21 IST, September 27th 2024
IND v BAN: झूठी निकली कानपुर में बांग्लादेशी फैन के साथ मारपीट की खबर, पुलिस ने बताया क्या है सच
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेशी फैन के साथ मारपीट की खबर झूठ निकली है। कानपुर पुलिस ने बयान जारी किया है।
- खेल
- 3 min read
IND v BAN: भारत (India) और बांग्लादेश ( Bangladesh ) के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में बांग्लादेश (Bangladesh) के एक फैन के मारपीट की खबर झूठी निकली है। इस मामले में कानपुर पुलिस (Kanpur Police) का बयान आ गया है।
पुलिस के मुताबिक इस बांग्लादेशी फैन को बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को पहले हाथापाई का मामला माना गया था, क्योंकि इस फैन ने खुद के साथ धक्का-मुक्की होने का संकेत दिया था। ये फैन खुद को सुपर फैन रॉबी (Roby) बता रहा था, जो बांग्लादेश ( Bangladesh ) के ज्यादातर मैचों में स्टेडियम में मौजूद रहता है और उसे कैमरे पर अक्सर बांग्लादेश (Bangladesh) का झंडा लहराते हुए देखे जाता है। वो इस घटना के समय बाघ की पोशाक पहने हुए था और स्टैंड सी में बैठा था।
क्या बोले ACP?
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) हरीश चंदर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया-
जब वो एक कांस्टेबल से मिला तो उनकी सांसें फूल रही थीं। इससे पहले कि हम उनसे बात कर पाते, वो बेहोश हो गया, लेकिन अब वह ठीक हैं।
बता दें कि मीडिया से छोटी बातचीत के दौरान रॉबी ने इस तरह के संकेत दिए थे कि मैदान में विवाद के बाद किसी ने उसके पेट पर मुक्का मार दिया था। उसने हालांकि बाद में अपने अस्पताल के बिस्तर से जारी एक बयान में कहा कि वो अस्वस्थ महसूस कर रहा था और स्थानीय पुलिस से उन्हें उचित मदद मिली।
बांग्लादेशी फैन का बयान
बांग्लादेशी फैन टाइगर रॉबी ने एक छोटे वीडियो क्लिप में कहा-
मैं बीमार पड़ गया और पुलिस मुझे अस्पताल ले आई। अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मेरा नाम रॉबी है और मैं बांग्लादेश से आया हूं।
एसीपी (कल्याणपुर) अभिषेक पांडे ने कहा कि रॉबी को तत्काल चिकित्सा देखभाल मिली। उन्होंने जोर देकर कहा कि उस पर हमला नहीं किया गया था, जैसा कि शुरुआती रिपोर्टों में आरोप लगाया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा-
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों में से एक अचानक बीमार पड़ गया, जिसका नाम टाइगर है। उसके बीमार पड़ते ही पुलिस ने उसे इलाज के लिए मेडिकल टीम के पास भेज दिया। वो अब ठीक है और उसके साथ एक संपर्क अधिकारी है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे मदद मिल सके।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक हमले की कुछ खबरें थीं, लेकिन ये निराधार हैं, उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई। इससे पहले उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) के एक अधिकारी ने कहा कि रॉबी घटनाओं का सटीक क्रम नहीं बता सका, लेकिन वो दर्द से परेशानी में था। अधिकारी ने कहा कि वो जब स्टैंड से बाहर आया तब दर्द से कराह रहा था। वो अचेत होने लगा था। उसे बैठने के लिए कुर्सी दी गई, लेकिन वह गिर गया।
बारिश से रद्द हुआ पहले दिन का खेल
बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है। बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द हो गया है। पहले दिन बारिश से खेल रुकने तक भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश के 107 के स्कोर पर 3 विकेट चटकाए हैं। आकाश दीप (Akash Deep) को 2, जबकि रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) ने एक विकेट लिया है।
ये भी पढ़ें- कोहली-जडेजा ने बीच मैदान की बुमराह की नकल, विदेशी कोच की भी छूट गई हंसी; लोट-पोट कर देगा VIDEO
अपडेटेड 18:21 IST, September 27th 2024