Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:53 IST, September 7th 2024

विलियमसन उपमहाद्वीप की परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की कोशिश कर रहे

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन उपमहाद्वीप में खेले जाने वाले आगामी छह टेस्ट मैचों के लिए यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रहे हैं।

Kane Williamson | Image: AP

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन उपमहाद्वीप में खेले जाने वाले आगामी छह टेस्ट मैचों के लिए यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड सोमवार से यहां अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के साथ अपने एशिया दौरे की शुरुआत करेगा, जिसके बाद टीम दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका जायेगी और फिर तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत लौटेगी।

विलियमसन ने शनिवार को कहा, ‘‘हमें (एशिया में) कई तरह से चुनौती मिलने वाली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास यहां समय बिताने का मौका है। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम आगे बढ़ते रहें, अगले ढाई महीनों में जो अनुभव हमें मिलने वाले हैं उन्हें हासिल करें और इस दौरान बेहतर बनने पर ध्यान दे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां शुरुआती टेस्ट की तैयारी के दौरान छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर अच्छा लग रहा है। हम परिस्थितियों से जितना हो सके उतना परिचित होकर अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।’’

एशिया दौरे के बाद, न्यूजीलैंड नवंबर से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा। अफगानिस्तान के खिलाफ खेल को छोड़कर बाकी सभी मैच उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप कैलेंडर का हिस्सा हैं।

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘‘कुछ मायनों में यह किसी टूर्नामेंट कर तरह है। टेस्ट चैंपियनशिप में अवधि लंबी है लेकिन इसका महत्व अधिक है। टेस्ट चैंपियनशिप के कारण टेस्ट क्रिकेट का महत्व बढ़ गया है।’’

विलियमसन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को एक साथ इतने सारे टेस्ट मैच खेलने को नहीं मिलते हैं और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के उनके कैलेंडर में यह छह टेस्ट मैच काफी मायने रखते हैं।’’

भारत में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। टीम यहां 36 टेस्ट मैचों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज करने में सफल रही है।

विलियमसन ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ "एक टीम के रूप में, यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम एक इकाई के रूप में विकसित हों, अच्छी तरह से समझे कि यहां (उपमहाद्वीप) में कैसे खेलना चाहते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा जानते हैं कि जब भी आप इन देशों में खेलते हैं तो यहां कठिन चुनौती का सामना करना होता है लेकिन मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना हमेशा एक शानदार अनुभव होता है, इसलिए यह हमारे लिए एक अच्छा अवसर है।’’

भारत में टेस्ट पदार्पण करने वाले विलियमसन दुनिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। भारत और श्रीलंका में हालांकि इस 34 वर्षीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है। इन दोनों देशों में उन्होंने 22 पारियों में 31.36 की औसत से रन बनाये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल आपके खेल को समायोजित करने की कोशिश के बारे में है। आपको पता है कि हमें इन परिस्थितियों में टेस्ट में काफी लंबे अंतराल पर खेलने का मौका मिलता है। ’’

ये भी पढ़ें- Pakistan : बाबर ही नहीं शान मसूद की भी होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी बनेगा पाकिस्तान का ऑल फॉर्मेट कप्तान!

अपडेटेड 23:53 IST, September 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: