Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:32 IST, July 27th 2024

IND vs SL के बीच पहले T20 मैच में दिखा अजूबा, गेंदबाज ने एक ही ओवर में दोनों हाथ से की बॉलिंग

भारत और श्रीलंका के बीच पल्लेकेल में खेले जा रहे T20 मैच में एक अजीबो-गरीब चीज देखने को मिली। श्रीलंका का एक गेंदबाज एक ही ओवर में दो हाथ से बॉलिंग करता दिखा।

Reported by: DINESH BEDI
भारत और श्रीलंका के बीच मैच में दिखा अजीबो-गरीब नजारा | Image: X

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच आज शनिवार को पहला T20 मैच खेला जा रहा है। पल्लेकेल में खेले जा रहे इस मुकाबले में क्रिकेट का अजूबा देखने को मिला है। दरअसल इस मैच में श्रीलंका के एक गेंदबाज ने एक ही ओवर में दोनों हाथ से बॉलिंग की। 

श्रीलंका का ये बॉलर पहले लेफ्टी और फिर राइटी बॉलिंग करता दिखा। क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अजीबों-गरीब चीजें देखने को मिलती हैं, लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि कोई गेंदबाज एक ही ओवर में दोनों हाथ से बॉलिंग करे। सोशल मीडिया पर इस गेंदबाज के फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं। 

दरअसल श्रीलंका का ये गेंदबाज कामिंदु मेंडिस थे, जो लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। चरित असलंका ने मेंडिस को 10वें ओवर में गेंदबाजी करने बुलाया। तब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बैटिंग कर रहे थे। कामिंदु मेंडिस के सामने पहले सूर्यकुमार यादव थे, जिन्होंने उनकी पहली गेंद पर ही चौका जड़ा। दो गेंदों के बाद पंत क्रीज पर आ गए, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। पंत को देखकर कामिंदु मेंडिस ने अपना बॉलिंग हैंड बदल लिया। यानि वो लेफ्ट आर्म स्पिनर से ऑफ स्पिनर बन गए। 

बता दें कि 25 साल के कामिंदु मेंडिस असल में लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, लेकिन ऋषभ पंत वो लेफ्टी से राइटी बन गए और ऑफ स्पिन गेंद करने लगे। उन्होंने एक ही ओवर में दोनों हाथ से गेंदबाजी की और 9 रन दिए। सोशल मीडिया पर कामिंदु मेंडिस का ये कारनामा ट्रेंड कर रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या ये सही है। इसकी अनुमति है। 

क्या कहते हैं नियम? 

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी गेंदबाज किसी भी समय किसी भी हाथ से गेंदबाजी कर सकता है। बस उसे ऐसा करने से पहले अंपायर को बताना होगा कि वो किस हाथ से गेंदबाजी कर रहा है। 

ये भी पढ़ें- Test Match in Noida: नोएडा में होगा टेस्ट मैच, भारत नहीं इन दो टीमों में होगी टक्कर; नोट कर लें डेट

Updated 20:32 IST, July 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.