Download the all-new Republic app:

Published 08:09 IST, October 8th 2024

5 साल पहले लिया क्रिकेट से संन्यास, टीम को मुसीबत में देखा तो संकटमोचक बन लौटा; दुनिया हैरान- VIDEO

आपने खिलाड़ियों को संन्यास लेने के बाद वापसी करते देखा होगा, एक खिलाड़ी को मजबूरी में वापसी करनी पड़ी है, जिसने 5 साल पहले संन्यास ले लिया था।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
संन्यास के 5 साल बाद टीम का संकटमोचक बन लौटा दिग्गज खिलाड़ी | Image: X
Advertisement

Cricket News: क्रिकेट की दुनिया में अक्सर ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जो सबको चौंका देती हैं। आए दिन रिकॉर्ड बन रहे हैं, जो सबको चौंका रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ है, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। 

क्रिकेट जगत में पिछले कुछ समय में कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास लिया है। इनमें भारत समेत कई टीमों के बड़े-बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है, लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि कई खिलाड़ियों ने संन्यास लेने के बाद वापसी की है। इनमें ज्यादातर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम शामिल है। मगर इस बार बहुत अजीब चीज हुई है। 5 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एक खिलाड़ी ने वापसी तो की है, लेकिन उसे ऐसा मजबूरी में करना पड़ा है। 

Advertisement

संकटमोचक बन लौटा ये खिलाड़ी

दरअसल हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका ( South Africa ) के पूर्व स्टार खिलाड़ी जेपी ड्यूमनी (JP Duminy) की, जो टीम को मुसीबत में देख संकटमोचक बन लौटे हैं। उन्हें अचानक मैदान पर क्यों लौटना पड़ा, इसकी वजह भी बताएंगे, लेकिन पहले वो ड्यूमनी (JP Duminy) का वो वीडियो दिखाते हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement

अचानक मैदान पर क्यों उतरे ड्यूमनी?

साउथ अफ्रीका ( South Africa ) ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है। सोमवार, 7 अक्टूबर को सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया, जिसमें ड्यूमनी (Duminy) को अचानक मैदान पर उतरना पड़ा। दरअसल ड्यूमनी (Duminy) को इस मैच में फील्डिंग करते देखा गया। अब आप कहेंगे कि ड्यूमनी (Duminy) तो 5 साल पहले संन्यास ले चुके हैं तो वो क्यों फील्डिंग करने उतरे तो आपको बता दें कि टीम के कई खिलाड़ियों के थके होने की वजह से वो फील्डिंग करने उतरे। 

Advertisement

UAE की गर्मी से बिगड़ी खिलाड़ियों की हालत

दरअसल इस सीरीज का आयोजन UAE में हुआ, जहां की गर्मी से साउथ अफ्रीकी ( South Africa ) खिलाड़ी परेशान नजर आए। उनकी हालत खराब हो गई। तीसरे और आखिरी मुकाबले में तो साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाड़ी गर्मी के कारण इतने ज्यादा थक गए कि फील्डर्स की कमी हो गई। टीम में खिलाड़ियों की कमी को देखते हुए अचानक से कोच ड्यूमनी (Duminy) को फील्डिंग करने के लिए आना पड़ा, हालांकि साउथ अफ्रीका (South Africa) ने मैच गंवा दिया। आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को 69 रन से हराया, लेकिन सीरीज पर साउथ अफ्रीका (South Afirca) ने कब्जा किया है। साउथ अफ्रीका (South Afirca) ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की है। 

Advertisement

एक नजर ड्यूमनी के क्रिकेट करियर पर

बता दें कि जेपी ड्यूमनी (JP Duminy) इस वक्त साउथ अफ्रीका (South Afirca) की वनडे और T20 टीम के बैटिंग कोच हैं। 40 वर्षीय 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्सास ले लिया था। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 6 जुलाई 2019 में खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच था। ड्यूमनी के करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 226 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 199 वनडे मैचों में उन्होंने 5117, 46 टेस्ट में 2103 और 81 T20I मुकाबलों में 1934 रन बनाए हैं। उन्होंने 132 इंटरनेशनल विकेट भी चटकाए हैं। 

ये भी पढ़ें- 'पुनर्जन्म जैसा लगता है', 3 साल बाद भारत के लिए खेला तो इमोशनल हुआ ये खिलाड़ी; कहा- असंभव लगता था…

08:04 IST, October 8th 2024