Download the all-new Republic app:

Published 21:44 IST, August 30th 2024

गेंदबाजों को कूट रहे 'रूट' ने तोड़ा विराट कोहली का ये शानदार रिकॉर्ड, टॉप-4 में की एंट्री

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इस वक्त अपने पीक पर हैं। उनके बल्ले से लगातार रन आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


जो रूट ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड | Image: X/ECB

Joe Root: 2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) और 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के बाद विश्व क्रिकेट का फोकस अब क्रिकेट के सबसे तगड़े और सबसे लंबे फॉर्मेट यानि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) पर शिफ्ट हो गया है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) भी अब टेस्ट खेलने उतरने वाली है। वहीं बाकी टीमों के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) हो रही हैं।

क्रिकेट की जनक मानी जाने वाली इंग्लैंड (England) टीम भी इस वक्त टेस्ट खेल रही है। इंग्लैंड की श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) हो रही है, जिसमें जो रूट (Joe Root) धागा खोल बैटिंग कर रहे हैं। फैंस और स्टेडियम गवाह हैं कि जो रूट (Joe Root) इस वक्त अपने पीक पर हैं। टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है। गेंदबाजों को कूट रहे रूट (Root) ने अब भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़ा झटका दिया है और उनका एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ डाला है। 

रूट ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) और जो रूट (Joe Root), दोनों क्रिकेट की दुनिया के फैब 4 (Fab 4) का हिस्सा हैं। यानि दुनिया के 4 सबसे बेहतरीन क्रिकेटर। इसमें कोहली (Kohli) और रूट (Root) के अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और न्यूजीलैंड (Newzealand) के केन विलियमसन (Kane Williamson) शामिल हैं। फैब 4 (Fab 4) में होने के कारण समय-समय पर इन खिलाड़ियों को एक-दूसरे से तुलना की जाती है। 

रूट (Root) इस वक्त श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने कोहली (Kohli) का शानदार रिकॉर्ड तोड़ डाला है। दरअसल रूट (Root) टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली को पछाड़कर आगे निकल गए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रूट के नाम 7309 रन हो गए हैं, जबकि कोहली ने चौथे नंबर पर खेलते हुए अब तक 7303 रन बनाए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम नंबर 4 पर खेलते हुए 13492 रन हैं। दूसरे पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 9509 रन बनाए हैं। तीसरे पर साउथ अफ्रीका के जैक्स कालिस हैं, उनके नाम 9033 रन हैं। 

 इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा, जिसका आज दूसरा दिन है। रूट ने पहले दिन गुरुवार को शतक जड़ा था और ये उनका 33वां टेस्ट शतक था। इस शतक की बदौलत ही उन्होंने कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ा है। 

शतकों के मामले में भी आगे निकले रूट

इसके अलावा रूट शतकों के मामले में भी पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज कोहली से आगे निकल गए हैं। बता दें कि रूट के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 33 शतक हो गए हैं, जबकि कोहली ने 29 शतक ही बनाए हैं। 

रूट (Root) ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में कोहली के मुकाबले कितना अच्छा प्रदर्शन किया है, इसको आप इस तरह समझ सकते हैं कि 2020 में कोहली (Kohli) के नाम सबसे ज्यादा 27 टेस्ट शतक थे और रूट (Root) 17 सेंचुरी के साथ सबसे पीछे थे, लेकिन 2024 यानि 4 सालों में रूट (Root) ने 16 शतक लगाए और फैब 4 में वो इन 4 सालों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली (Kohli) ने इस दौरान महज 2 शतक ही और लगाए हैं। 

ये भी पढ़ें- मिल्खा सिंह और पीटी उषा जिसके लिए तरसे, UP की लड़की को मिली वो बड़ी कामयाबी; रच डाला इतिहास

Updated 21:44 IST, August 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.