Published 18:36 IST, November 22nd 2024
ICC चेयरमैन पद संभालने से पहले Jay Shah का बड़ा ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच की ऐतिहासिक डील
BCCI सचिव जय शाह ने ICC चेयरमैन पद संभालने से पहले बड़ा ऐलान किया है। भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तनातनी के बीच उन्होंने ऐतिहासिक डील की है।
Advertisement
Jay Shah Big Announcement: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का चेयरमैन पद संभालने वाले हैं। जय शाह 1 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर ICC चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालेंगे, लेकिन इससे पहले उन्होंने बड़ा ऐलान किया है।
BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) विवाद के बीच ऐतिहासिक डील की है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। चलिए आपको भी बताते हैं ये पूरा मामला क्या है।
Advertisement
ACC ने बेचे मीडिया राइट्स
दरअसल जय शाह (Jay Shah) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की तरफ से 2024 से 2031 के च्रक के मीडिया राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया को दिए हैं। जय शाह (Jay Shah) ने शुक्रवार को अपने 'एक्स' अकाउंट पर ये जानकारी दी है।
Advertisement
जय शाह (Jay Shah) ने पोस्ट में लिखा-
ACC मीडिया की ओर से मुझे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के साथ ACC की साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। ACC सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को 2024 से 2031 तक सभी एसीसी एशिया कप टूर्नामेंटों के लिए एक्सक्लूजिव मीडिया राइट्स प्रदान कर रहा है। पिछले मीडिया राइट्स चक्र से 70% से ज्यादा की वृद्धि के साथ हुई ये ऐतिहासिक डील ACC आयोजनों के बढ़ते वैश्विक कद को बखान करती है। सोनी की विशेषज्ञता के साथ, हम मैच देखने का एक असाधारण अनुभव प्रदान करने और एशियाई क्रिकेट के लिए नए मानक स्थापित करने को लेकर आश्वस्त हैं।
Advertisement
बता दें कि जय शाह (Jay Shah) इस वक्त BCCI सचिव के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, लेकिन ICC चेयरमैन पद संभालने से पहले उन्हें BCCI सेक्रेटरी के अलावा ACC अध्यक्ष पद भी छोड़ना होगा। अपने कार्यकाल की समाप्ति से पहले जय शाह (Jay Shah) ने एशियाई क्रिकेट की बेहतरी के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस डील के बाद अब अगले 8 सालों तक भारत में एशिया कप का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
ये भी पढ़ें- Pant के ऐसी जगह लगी गेंद, देख कोहली-राणा की नहीं रुकी हंसी; वसीम अकरम बोले- सब हंसते क्यों हैं?
Advertisement
18:12 IST, November 22nd 2024