Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:19 IST, October 12th 2024

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत के उप कप्तान बने बुमराह, कई युवा खिलाड़ियों को मौका

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

Jasprit Bumrah | Image: BCCI

IND v NZ: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का उप कप्तान बनाया गया जो बुधवार से बेंगलुरु में शुरू हो रही है।

इस कदम से संकेत मिलता है कि बुमराह को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार किया जा रहा है, क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान कोई उप कप्तान नहीं था। टीम को घटाकर 15 कर दिया गया है जिसमें ‘अनकैप्ड’ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल लखनऊ में बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद बाहर हो गए। वह बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा थे।

हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को रिजर्व रखा गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में झंडे गाड़ रही है। भारत के सामने जो भी आया है, उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है, जिसका ताजा उदाहरण बांग्लादेश है। 

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

ये भी पढ़ें- 'अगर ऑक्शन में जाऊं तो कितने में बिकूंगा?' ऋषभ पंत ने IPL से पहले पूछी अपनी कीमत; फैंस बोले- आपको…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:19 IST, October 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.