पब्लिश्ड 09:56 IST, August 30th 2024
बुमराह से कांपते हैं दुनियाभर के बल्लेबाज, उन्हें किससे लगता है डर? ऐसा जवाब पहले नहीं सुना होगा
दुनियाभर के बल्लेबाजों में जसप्रीत बुमराह नाम का खौफ है, लेकिन कोई ऐसा बल्लेबाज है जिससे बुमराह को डर लगता है? खुद दिया दिलचस्प जवाब
- खेल
- 3 min read
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वर्तमान में सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के टॉप तेज गेंदबाज माने जाते हैं। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में बुमराह का अहम रोल रहा था। दुनियाभर के बल्लेबाजों में जसप्रीत बुमराह नाम का खौफ है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा रहे इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट भारतीय गेंदबाज के सामने आते ही फिसड्डी हो जाते हैं। 2024 में रूट 3 बार बुमराह का शिकार बन चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह फिलहाल ब्रेक पर चल रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो 19 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज में भी उन्हें आराम दिया जा सकता है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें किस बल्लेबाज से डर लगता है।
बुमराह को किस बल्लेबाज से डर?
हाल ही में जसप्रीत बुमराह एक इवेंट में शामिल हुए थे। इसी दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि दुनिया में ऐसा कौन सा बल्लेबाज है जिसके खिलाफ बॉलिंग करने में उन्हें मुश्किल होती है। बुमराह क्रिकेट के मैदान पर जिस बारीकी और स्मार्ट तरीके से गेंदबाजी करते हैं उन्होंने ठीक उसी अंदाज में इस सवाल को डील किया। उनके इस जवाब को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने कहा, ''देखिए, मैं एक अच्छा उत्तर देना चाहता हूं, लेकिन असली बात यह है कि मैं नहीं चाहता कि मेरे दिमाग में कोई मुझ पर हावी हो जाए, क्योंकि जाहिर तौर पर मैं हर किसी का सम्मान करता हूं, लेकिन अपने दिमाग में मैं खुद से कहता हूं कि अगर मैं अपना काम अच्छी तरह से करता हूं दुनिया में कोई नहीं है जो मुझे रोक सके। इसलिए मैं प्रतिद्वंद्वी के बजाय खुद को देखता हूं। जब मुझे पता है कि मैं सारी चीजें खुद कंट्रोल कर सकता हूं फिर बल्लेबाज को मौका क्यों देना, इसलिए उनकी शक्ति से ज्यादा खुद पर भरोसा करने में विश्वास रखता हूं।''
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह का प्रदर्शन
अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने टूर्नामेंट में महज 8.26 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट चटकाए थे और इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.17 रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस में हुए फाइनल में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाई और भारत को 17 साल बाद टी20 विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
अपडेटेड 09:56 IST, August 30th 2024