Published 20:58 IST, September 20th 2024
IND v BAN: जडेजा ने चेपॉक के मैदान पर खास कीर्तिमान हासिल करने की जताई इच्छा, कहा- ये अच्छा मौका...
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले और गेंद, दोनों के साथ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी एक इच्छी जाहिर की है।
- खेल
- 3 min read
IND v BAN: भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अब तक गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जडेजा ने रन भी बनाए हैं और विकेट भी चटकाए हैं।
अपने इस शानदार प्रदर्शन को लेकर जडेजा काफी खुश हैं और अब उन्होंने चेपॉक के मैदान पर एक खास कीर्तिमान हासिल करने की इच्छा जताई है। दरअसल जडेजा को उम्मीद है कि वो प्रतिष्ठित चेपॉक स्टेडियम में अपना 300वां विकेट लेने में सफल रहेंगे।
दूसरे दिन के खेल के बाद जडेजा का बयान
जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले के दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी तो सभी भारतीय गेंदबाज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि जडेजा ने बांग्लादेश की पहली पारी में दो विकेट चटकाए जिससे इस प्रारूप में उनके विकेट की संख्या 296 हो गयी। उन्होंने शाकिब अल हसन और लिटन दास के अहम विकेट चटकाने से पहले बल्ले से 86 रनों की शानदार पारी खेली। जडेजा ने इस दौरान शतकवीर रविचंद्रन अश्विन (113) के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रन जोड़े।
शतक से चूके रवींद्र जडेजा
जडेजा अपने शतक की तरफ मजबूती से बढ़ रहे थे, लेकिन वो तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हो गये। जडेजा ने दिन के खेल के बाद आधिकारिक प्रसारक से बातचीत के दौरान कहा-
मैं आज आउट हो गया, लेकिन ये खेल का हिस्सा है। अब हमें दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। मैं अपनी गेंदबाजी से बहुत खुश हूं। इस मैदान पर 300वां विकेट लेने का यह अच्छा मौका है।
बांग्लादेश की पहली पारी को 149 रन पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 308 रन कर मैच पर पकड़ काफी मजबूत कर ली है। भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए।
टीम की योजना पर क्या बोले जडेजा?
जडेजा ने तीसरे दिन के लिए टीम की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा-
पहले हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, हमें यहां से लगभग 120-150 का स्कोर बनाना होगा। हम इसके बाद गेंदबाजी के दौरान उन्हें जल्द से जल्द आउट करने का प्रयास करेंगे।
पिच से अच्छी तरह वाकिफ
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी से लंबे समय से जुड़े जडेजा इस मैदान से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा-
यहां पिच अब भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, लेकिन इसमें तेज गेंदबाजों के लिए मदद है। कुछ गेंद स्विंग हो रही हैं। तेज गेंदबाज अगर सीम का अच्छा इस्तेमाल करें तो इससे बल्लेबाजों को परेशानी हो रही है।
जडेजा और अश्विन ने 199 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। भारतीय टीम 144 रन पर छह विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी। जडेजा ने स्थानीय खिलाड़ी अश्विन के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘सबसे पहली बात तो यह कि अश्विन को किसी सलाह की जरूरत नहीं है। मैं बस उनसे कर रहा था कि हम गलत शॉट खेलने से बचेंगे। उस समय विकेट बहुत अच्छा था और हम दोनों बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 20:58 IST, September 20th 2024