पब्लिश्ड 17:52 IST, July 13th 2024
IPL स्टार अंगकृष रघुवंशी ने साइना नेहवाल पर की अपनामजनक टिप्पणी, फैंस ने किया ट्रोल तो मांगी माफी
IPL स्टार अंगकृष रघुवंशी ने साइना नेहवाल पर एक अपमानजनकर टिप्पणी की। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया था।
- खेल
- 3 min read
Saina Nehwal and Angkrish Raghuvanshi: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए अपने बल्ले का दम दिखा चुके युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने कुछ दिन पहले ही साइना नेहवाल पर एक अपमानजनकर टिप्पणी की। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया था।
अब अंगकृष ने अपने बर्ताब के लिए साइना नेहवाल से सोशल मीडिया पर लिखित तौर पर माफी मांगी है। एक पॉडकास्ट के दौरान साइना नेहवाल ने अन्य खेलों के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत के लोग अभी भी क्रिकेट को ज्यादा वरियता देते हैं। साइना की ये बात शायद अंगकृष को पसंद नहीं आई। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-
क्रिकेट को ज्यादा महत्व मिलता है: नेहवाल
साइना ने निखिल सिम्हा पॉडकास्ट पर कहा, 'सब लोग जानना चाहते हैं कि साइना क्या कर रही है, पहलवान और मुक्केबाज क्या कर रहे हैं, नीरज चोपड़ा क्या कर रहे हैं। हर कोई इन खिलाड़ियों को जानता है, क्योंकि हमने लगातार प्रदर्शन किया है और हम अखबारों में छाए रहे हैं। मैंने ऐसा किया, मुझे ऐसा लगता है कि यह एक सपने जैसा है जो मैंने भारत में किया, जहां एक स्पोर्टिंग कल्चर भी नहीं है।'
साइना ने अपनी बात को जारी रखते हुे आगे कहा कि 'कभी-कभी मुझे बुरा लगता है कि क्रिकेट को इतना ज्यादा महत्व मिलता है। क्रिकेट के बारे में बात ये है कि... अगर आप बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेनिस और दूसरे खेलों को देखें तो ये शारीरिक रूप से बहुत कठिन हैं। आपके पास शटल उठाने और सर्व करने का भी समय नहीं होता, आप ऐसा महसूस करते हैं। जैसे कि आप बहुत जोर से सांस ले रहे हों। क्रिकेट जैसे खेल को इतना ज्यादा भाव मिलता है जहां मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि कौशल ज्यादा महत्वपूर्ण है।
अंगकृष ने की अपमानजनक टिप्पणी
साइना नेहवाल का यह स्टेटमेंट रघुवंशी को पसंद नहीं आया और उन्होंने साइना के बयान का मजाक उड़ाते हुए उनसे भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई बाउंसरों का सामना करने को कहा। अंगकृष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'चलो देखते हैं कि बुमराह जब उनके सिर पर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाउंसर मारेंगे तो वह कैसे खेलेंगी।'
बाद में मांगी माफी
अंगकृष के सोशल मीडिया पर ऐसा लिखते ही फैंस ने उनकी क्लास लगानी शुरु कर दी। हालांकि, कुछ घंटों बाद रघुवंशी को अपनी गलती समझ आई और उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। इसके बाद उन्होंने माफी मांगी। उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए एक्स पर लिखा- सभी लोग मुझे माफ कर दे। मेरा मतलब मजाक के तौर पर था लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर मुझे लगता है कि यह अपरिपक्व मजाक था। मैं अपनी गलती मानता हूं और तहे दिल से माफी मांगता हूं।'
अपडेटेड 17:52 IST, July 13th 2024