Published 16:09 IST, September 18th 2024
BREAKING: IPL 2025 से पहले प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स ने बदला हेड कोच, अब इस दिग्गज को सौंपी कमान
IPL 2025 सीजन से पहले बड़ी खबर आई है। पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपना हेड कोच बदल दिया है। टीम ने अब दिग्गज क्रिकेटर को कमान सौंपी है।
Cricket News: दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय T20 लीग IPL के आगामी सीजन को लेकर फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह है। दरअसल IPL 2025 सीजन काफी खास है, क्योंकि इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसमें बड़े उलटफेर और फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।
बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) फ्रेंचाइजी ने इसका ट्रेलर भी दिखा दिया है। दरअसल IPL 2025 सीजन से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपना हेड कोच (Head Coach) बदल दिया है और एक दिग्गज क्रिकेटर को कमान सौंपी है।
इस महान क्रिकेटर को बनाया कोच
पंजाब किंग्स (PBKS) ने ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को IPL 2025 के लिए अपना हेड कोच बनाया है, जो पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच थे। पोंटिंग (Ponting) ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) की जगह लेंगे, जो IPL 2024 में पंजाब किंग्स के कोच थे।
मुंबई इंडियंस के भी कोच रहे पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने अपने 11 साल के IPL कोचिंग करियर में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को कोचिंग दी है। उनकी कोचिंग में इस दौरान मुंबई इंडियंस ने एक खिताब जीता, जबकि चार बार प्लेऑफ में पहुंची। 2024 एमएलसी सीजन में वॉशिंगटन फ्रीडम ने उन्हें मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया था और उन्होंने टीम को खिताब तक पहुंचाया था। रिकी 2021 से बिग बैशलीग (BBL) में होबार्ट हरिकेंस के हेड ऑफ स्ट्रेटेजी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।
कोच बनने पर क्या बोले पोंटिंग?
रिकी पोंटिंग ने हेड कोच बनाए जाने पर पंजाब किंग्स का आभार जताया है। उन्होंने एक बयान में कहा-
मुझे नया मुख्य कोच बनने का मौका देने के लिए मैं पंजाब किंग्स का आभारी हूं। मैं नई चुनौती लेने के लिए उत्साहित हूं। मैंने मालिकों और प्रबंधन के साथ आगे बढ़ने के बारे में बहुत अच्छी बातचीत की और वाकई बहुत उत्साहित हूं। टीम के लिए हमारा दृष्टिकोण मिलता है। हम सभी उन फैंस को खिताब जीतकर देना चाहते हैं, जो सालों से फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे हैं और हम वादा करते हैं कि वो आगे चलकर एक बहुत अलग पंजाब किंग्स देखेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब किंग्स और पोंटिंग, दोनों ने अन्य विकल्पों पर विचार किया था। पंजाब किंग्स एक उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश में था, जिसमें एक भारतीय भी शामिल था, जबकि पोंटिंग के पास खुद अन्य IPL टीमों से संपर्क था, हालांकि जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ी, उन्होंने इस समझौते को अंतिम रूप दे दिया।
Updated 16:27 IST, September 18th 2024