Download the all-new Republic app:

Published 10:58 IST, September 26th 2024

IPL 2025: कब होगा ऑक्शन, कितने खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन? आया बड़ा अपडेट, इस टीम का हो सकता है नुकसान

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। बीसीसीआई ने सभी टीमों को 5 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दी है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


IPL 2025 Mega auction date how many players retain | Image: ANI

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले फैंस को इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन का इंतजार है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। BCCI ने मेगा इवेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाईजियों को 5 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दे सकती है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी टीमों को 5 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति तो दी है लेकिन इस साल मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच (RTM) का विकल्प नहीं होगा। इसका मतलब है कि फ्रेंचाईजियों के पास सिर्फ रिटेन किए गए खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में रखना होगा और बाकी सभी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे।

5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति

बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2022 से पहले हुए ऑक्शन में सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली थी। रिपोर्ट की मानें तो ये संख्या इस बार 5 हो सकती है। हालांकि, अब तक बीसीसीआई ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि रिटेन किए गए खिलाड़ियों में कितने विदेशी और कितने भारतीय प्लेयर्स होंगे। वैसे कयास लगाई जा रही है कि सभी टीमें 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं।

किस टीम को होगा नुकसान?

आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन फ्रेंचाईजियों का सबसे ज्यादा नुकसान होता है जिनकी टीम पहले से सेटल होती है। 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अपने ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेंगे। दोनों टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि MI और CSK किन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला करती है।

कब होगा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन?

हाल ही में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आईपीएल फ्रेंचाईजियों के मालिक  से मीटिंग की थी। इस बैठक में सभी मालिकों ने 5-6 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर हामी भरी थी। रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हो सकता है। इससे पहले सभी फ्रेंचाईजी अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बताएंगे। 

इसे भी पढ़ें: 'बेवकूफ तू नहीं मैं हूं...' कौन कहता है MS Dhoni को गुस्सा नहीं आता? ये कहानी सुन चकरा जाएगा माथा

Updated 10:58 IST, September 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.