Published 14:23 IST, September 29th 2024
IPL 2025: सस्पेंस हुआ खत्म! नोट कर लीजिए तारीख, इस दिन होगा रिटेन किए खिलाड़ियों के नाम का एलान
IPL 2025 मेगा ऑक्शन कब होगा इसकी तारीख का एलान तो नहीं हुआ है पर रिटेंशन के लिए खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट को जमा करने की आखिरी डेट के बारे में पता चल गया है।
IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों का नाम सामने आएगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नए नियम के मुताबपिक IPL के 18वें सीजन में हर फ्रेंचाइजी कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं।
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कब होगा इसकी तारीख का एलान तो नहीं हुआ है पर रिटेंशन के लिए खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट को जमा करने की आखिरी डेट के बारे में पता चल गया है और इस तारीख से पहले टीमों को अपने रिटेन किए खिलाड़ियों का नाम बताना होगा।
रिटेन खिलाड़ियों का नाम जमा करने की तारीख का एलान
28 सितंबर को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान किया गया। रिटेंशन पॉलिसी का एलान होने के बाद से पता चला कि इस आईपीएल में कुछ-कुछ चीजें नई देखने को मिल सकती है। अब सभी को रिटेंशन लिस्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि किस टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को आखिरी रूप देने और जमा करने के लिए फ्रेंचाइजी के पास 31 अक्टूबर, 2024 शाम 5 बजे तक का ही समय है।
कैप्ड खिलाड़ियों के लिए नियम
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर कोई खिलाड़ी 31 अक्टूबर से पहले इंटरनेशनल डेब्यू करता है तो वह कैप्ड खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। उदाहरण के लिए टीम इंडिया को आने वाले समय में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। जिसमें टीम इंडिया के स्क्वॉड में मयंक यादव, हर्षित राणा और नितीश कुमार को जगह मिली है। इनमें से जिस भी खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने का मौका मिलेगा, वो कैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में जुड़ जाएगा। ये खिलाड़ी फिलहाल अनकैप्ड हैं।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RTM रूल की वापसी
आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें राइट टू मैच शामिल रहेगा। फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 5 कैप्ड खिलाड़ियों और ज्यादा से ज्यादा 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। अगर टीमें ऑक्शन से पहले ही 6 खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं तो ऑक्शन में वे बिना RTM कार्ड के उतरेंगी।
वहीं, फ्रेंचाइजी अगर 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उससके पास राइट टू मैच नियम को लागू करने का मौका होगा। जिससे वह ऑक्शन में अपने मौजूदा खिलाड़ियों में से किसी एक को वापस अपना हिस्सा बना सकती है यानी फ्रेंचाइजी जितने कम खिलाड़ी रिटेन करेंगी, उसके पास उतने ही राइट टू मैच कार्ड बढ़ जाएंगे, जिसका वो ऑक्शन में इस्तेमाल कर सकती है।
Updated 14:23 IST, September 29th 2024