Published 13:58 IST, November 16th 2024
IPL 2024 मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, पंत-राहुल सहित इन 7 भारतीयों पर सबकी नजर
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। मेगा नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं।
Advertisement
IPL 2025 Mega Auction All Players List: दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल का इंतजार करोड़ों फैंस को रहता है। IPL का अगला सीजन खास होने वाला है क्योंकि इससे पहले 24 और 25 नवंबर को IPL 2025 मेगा ऑक्शन होना है। सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले मेगा इवेंट में दुनियाभर के कई स्टार और नए खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। बीसीसीआई ने इसके साथ ही ये जानकारी दी है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों की बोली लगेगी।
बता दें कि इन 574 खिलाड़ियों में से 66 भारतीय और 208 विदेशी हैं। एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को भी दस आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया है। मेगा नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
Advertisement
पंत-राहुल सहित इन 7 भारतीयों पर रहेगी नजर
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए किसी खिलाड़ी का उच्चतम आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये है। कुल 81 खिलाड़ियों ने उच्चतम ब्रैकेट में रहने का विकल्प चुना है। 27 खिलाड़ियों ने अपना आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये, 18 खिलाड़ियों ने अपना आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये और 23 खिलाड़ियों ने अपना आधार मूल्य 1 करोड़ रुपये बताया है। कुल मिलाकर 425 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये से कम है।
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत नीलामी में सबसे पहले दावेदारी पेश करेंगे क्योंकि वह श्रेयस अय्यर और मिशेल स्टार्क के साथ सेट 1 में दिखाई देंगे। सेट 2 में युजवेंद्र चहल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की नीलामी होगी। अजिंक्य रहाणे नीलामी का हिस्सा हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली है।
Advertisement
नीलामी में मार्की सेट 1: जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, मिशेल स्टार्क।
नीलामी में मार्की सेट 2: युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
Advertisement
रविचंद्रन अश्विन, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, रचिन रवींद्र, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे ऑलराउंडर सेट 1 का हिस्सा होंगे, जबकि हैरी ब्रूक, डेवोन कॉनवे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम और डेविड वार्नर बल्लेबाजों की सेट-1 कैटेगरी में होंगे।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में खुलेआम कसरत करते दिखा 26/11 का मास्टरमाइंड, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाक बेनकाब
Advertisement
13:58 IST, November 16th 2024