Published 14:26 IST, November 19th 2024

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार खिलाड़ी बाहर

खराब फॉर्म से जूझ रही स्टार ओपनर शेफाली वर्मा को दिसंबर में आस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये भारत की 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है।

Follow: Google News Icon
  • share
Team India announced for ODI series against Australia | Image: BCCI
Advertisement

India Women vs Australia Women: खराब फॉर्म से जूझ रही शीर्षक्रम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा को दिसंबर में आस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये भारत की 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है । बीस वर्ष की शेफाली ने इस साल छह मैचों में सिर्फ 108 रन बनाये और उनका सर्वोच्च स्कोर 33 रन रहा है ।

उन्हें पिछले साल दिसंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला के दौरान बीच में ही बाहर कर दिया गया था लेकिन उन्होंने इस साल जून में बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी की । शेफाली ने जुलाई 2022 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 71 रन बनाने के बाद से वनडे अर्धशतक नहीं लगाया है ।

Advertisement

शेफाली वर्मा को नहीं मिली जगह

पिछले महीने न्यूजीलैंड को अहमदाबाद में 2 . 1 से हराने वाली टीम में शामिल रही उमा छेत्री, डी हेमलता, श्रेयांका पाटिल और सायली सतघारे को भी टीम में जगह नहीं मिली है । वहीं हरलीन देयोल, रिचा घोष, मिन्नू मनी , टिटास साधू और प्रिया पूनिया की वापसी हुई है ।

पहला वनडे ब्रिसबेन में पांच दिसंबर को और दूसरा आठ दिसंबर को खेला जायेगा जबकि तीसरा मैच पर्थ में 11 दिसंबर को होगा ।

Advertisement

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान ), स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया, जेमिमा रौड्रिग्स, हरलीन देयोल, यास्तिका भाटिया, रिचा घोष, तेजल हसाबनिस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मनी, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, टिटास साधू, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर ।

इसे भी पढ़ें; सैमसन का जर्सी नंबर से गजब कनेक्शन! अपनाया रोहित वाला फॉर्मूला तो चमकी किस्मत, जानें पूरा मामला

Advertisement


 

14:26 IST, November 19th 2024