Published 16:50 IST, November 9th 2024
'महाराजा रणजीत सिंह', पगड़ी में CM योगी के इस वायरल बयान पर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का कमेंट
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने CM योगी के सोशल मीडिया पर वायरल एक बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें योगी पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं।
Advertisement
Indian Cricketer Harbhajan Singh's comment on this statement of CM Yogi in turban: उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का नाम देश के सबसे मशहूर नेताओं में आता है। अब तो दुनिया के अन्य हिस्सों में भी योगी (Yogi) के नारे फेमस होने लगे हैं। आपने देखा होगा कि कैसे योगी (Yogi) का ‘बटोगे तो कटोगे’ वाला नारा मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियां बना हुआ है।
देशभर में तो योगी के इस नारे की गूंज सुनाई दे ही रही है, लेकिन अब कनाडा (Canada) में भी ये नारा लगाया गया है, ताकि हिंदुओं को एकजुट किया जा सके। इस बीच अब योगी (Yogi) का एक और बयान वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में CM योगी (CM Yogi) पगड़ी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanth Temple) का जिक्र कर रहे हैं। योगी के इस वायरल बयान पर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने प्रतिक्रिया दी है।
Advertisement
किस बारे में बात कर रहे योगी?
दरअसल CM योगी का ये वीडियो लखनऊ के किसी गुरुद्वारे का है, जिसमें वो सिर पर दस्तार यानि पगड़ी सजाए हुए नजर आ रहे हैं। CM योगी (CM Yogi) ने केसरी रंग की पगड़ी पहनी हुई। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इस दौरान अपने संबोधन में सिख धर्म और सिख साम्राज्य को लेकर बात कर रहे हैं। योगी ने शेर-ए-पंजाब के रूप से मशहूर महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) की ओर से काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के लिए गए कामों का जिक्र किया। CM योगी (CM Yogi) ने कहा-
Advertisement
काशी में प्रधानमंत्री जी ने काशी विश्वनाथ धाम का भव्य उद्घाटन किया। उद्घाटन के समय हमने देखा काशी विश्वनाथ मंदिर को स्वर्ण मंदिर किसने किया, वो नाम आया महाराजा रणजीत सिंह जी से। 2 टन सोना लेकर वो काशी विश्वनाथ मंदिर में आए थे और काशी विश्वनाथ मंदिर को स्वर्ण मंदिर कर दिया। औरंगजेब तोड़ता है और महाराजा रणजीत सिंह इसे स्वर्ण मंदिर बनाते हैं।
CM योगी के महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) को लेकर इस बयान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को प्रभावित किया, इसलिए वो खुद को इस पर प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट कर इसमें लिखा-
Advertisement
महाराजा रणजीत सिंह।
बता दें कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनेता बन चुके हैं। हरभजन (Harbhajan) पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद हैं। पार्टियों के राजनीतिक मतभेद होने के बावजूद हरभजन लगातार ऐसे मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं। राम मंदिर के उद्घाटन के समय भी हरभजन ने अपनी पार्टी और विपक्षी दलों के गठबंधन से अलग अयोध्या जाने की बात कही थी।
Advertisement
आपको बता दें कि महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) सिख साम्राज्य के पहले महाराजा थे। उन्हें शेर-ए पंजाब के नाम से जाना जाता है। महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने न सिर्फ पंजाब को एकजुट किया, बल्कि अपने जीते-जी अंग्रेजों को अपने साम्राज्य के पास भी नहीं भटकने दिया।
15:22 IST, November 9th 2024