पब्लिश्ड 19:55 IST, September 24th 2024
माथे पर टीका, गले में रुद्राक्ष की माला...CM योगी के प्रदेश में टीम इंडिया के स्वागत की चर्चा, VIDEO
पहले टेस्ट में बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब कानपुर पहुंच गई है। योगी के प्रदेश में टीम इंडिया के स्वागत की खूब चर्चा हो रही है।
- खेल
- 2 min read
IND v BAN: चेन्नई में झंडे गाड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का कारवां अब यूपी के कानपुर (Kanpur) आ पहुंचा है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के प्रदेश में मंगलवार को टीम इंडिया (Team India) का ऐसा स्वागत किया गया है कि इसकी सुर्खियां बन गईं हैं। सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के स्वागत के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ), दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli ) और ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) समेत तमाम खिलाड़ियों के माथे पर चंदन का टीका और गले में रुद्राक्ष की माला नजर आ रही है। यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में टीम इंडिया (Team India) के स्वागत के वीडियो और तस्वीरें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
इस वीडियो में आप किंग कोहली (King Kohli) को देख सकते हैं। कैसे उनका होटल में भव्य स्वागत हुआ। विराट कोहली ( Virat Kohli ) माथे पर टीका और गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आ रहे हैं, जो उनके चेहरे पर चार चांद लगा रही है।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है और वो भी होटल के अंदर रुद्राक्ष की माला पहने नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस वक्त टीम इंडिया के इस स्वागत के वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि कानपुर (Kanpur) में 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसके लिए BCCI ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई में सेम टीम चुनी गई है।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, ये तीन खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर?
अपडेटेड 20:11 IST, September 24th 2024