Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:32 IST, October 4th 2024

महिला T20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत पर कप्तानी ही नहीं, ये बड़ी जिम्मेदारी भी; कोच ने किया खुलासा

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार मानी जा रही है। हरमनप्रीत पर कप्तानी के अलावा एक और बड़ी जिम्मेदारी है।

Reported by: DINESH BEDI
हरमनप्रीत कौर पर अमोल मजूमदार का खुलासा | Image: X/BCCI

Cricket News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में आज अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। भारत (India) का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने की दावेदार माने जा रही है, लेकिन इसके लिए उसे शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा। 

हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) पर बतौर कप्तान काफी दबाव है। भारतीय क्रिकेट फैंस उनसे टीम को पहला ICC खिताब दिलाने की उम्मीदें लगाए बैठे हैं, लेकिन हरमनप्रीत (Harmanpreet) पर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सिर्फ कप्तानी की ही नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी और होगी। दरअसल 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के नंबर 3 खिलाड़ी को लेकर जो रहस्य था, वो अब खुल चुका है। टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) ने साफ कर दिया है कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को ये जिम्मेदारी दी गई है।

कोच ने बता दी सारी रणनीति

मजूमदार (Muzumdar) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज शुक्रवार को होने वाले मुकाबले से पहले एक बयान में कहा-

सिर्फ अभ्यास मैच ही नहीं, बल्कि भारत में हुए ट्रेनिंग कैंपों के दौरान ही हमने ये तय कर लिया था कि नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। हमने बेंगलुरु के कैंप में ही फैसला कर लिया था। वर्ल्ड कप से पहले हुए मैचों के दौरान हमने अपने उस रणनीति पर आखिरी मुहर लगा दी थी। 

यास्तिका की चोट ने सोचने पर किया मजबूर

हालांकि सबने देखा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में नंबर 3 का स्थान हाल ही में कई खिलाड़ियों के हाथों में रहा है। यास्तिका भाटिया को अप्रैल तक इस स्थान का प्रमुख दावेदार माना जा रहा था, लेकिन बांग्लादेश दौरे के दौरान उनकी चोट के कारण इस स्थान पर कई बदलाव हुए। 

वार्म-अप मैचों में नंबर 3 पर खेलीं हरमनप्रीत 

यास्तिका अब चोट से उबर चुकी हैं और UAE में टीम के साथ हैं, लेकिन अभी उन्हें अपने मौके़ का इंतजार करना होगा। हरमनप्रीत ने महिला T20 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैचों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है, जहां उन्होंने क्रमश: 10 और 1 का स्कोर बनाया, लेकिन इस प्रदर्शन से ज्यादा महत्वपूर्ण वो योजना है जिसके तहत ये फैसला लिया गया।

कई खिलाड़ियों को आजमाया गया

बता दें कि अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) के भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) के कोच बनने के बाद से 4 अन्य खिलाड़ियों को भी नंबर-3 पर आजमाया गया था। डी हेमलता को इस स्थान पर सबसे लंबे समय तक मौका मिला, लेकिन 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 139 रन ही बनाए, जिसमें से एक 41 रन की पारी शामिल थी। इसी तरह उमा छेत्री को भी इस स्थान पर मौका दिया गया। मजूमदार जेमिमाह रॉड्रिग्स को भी आजमा सकते थे, लेकिन स्पिन के खिलाफ उनकी कुशलता उन्हें नंबर 4 या 5 पर और भी महत्वपूर्ण बनाती है।

WPL से भारतीय टीम को हुआ फायदा

मजूमदार (Muzumdar) ने भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) में बल्लेबाजी की गहराई की तारीफ की। उन्होंने बताया कि कैसे टीम में बैकअप खिलाड़ियों को सही भूमिकाएं दी गईं हैं। उन्होंने सजीवन सजना का उदारहरण देते हुए कहा, सजना को ऑस्ट्रेलिया के 'ए' दौरे पर भेजा गया था, ताकि उनकी प्रतिभा को और निखारा जा सके। मजूमदार ने बताया कि भारतीय महिला टीम के साथ NCA और कोचिंग स्टाफ के बीच लगातार बातचीत हुई और खिलाड़ियों के विकास पर ध्यान दिया गया। इसके अलावा मजूमदार ने IPL की तर्ज पर होने वाली वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) को भी खिलाड़ियों को ढूंढने और तैयार करने के लिए एक मजबूत मंच बताया।

बता दें कि श्रेयंका पाटिल जैसे खिलाड़ियों की खोज WPL से ही संभव हो पाई है। इस 22 वर्षीय स्पिनर ने WPL में शानदार गेंदबाजी की थी। WPL ने फिटनेस के मामले में भी भारतीय खिलाड़ियों की काफी मदद की है। ऑफ सीजन कैंप्स में फिजियो और NCA के साथ लगातार समय बिताने से खिलाड़ियों के प्रदर्शन को मॉनिटर किया गया है।

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने की शादी, तालिबानियों ने जमकर की आतिशबाजी; VIDEO

Updated 09:32 IST, October 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.