Published 12:13 IST, November 15th 2024
पाकिस्तान ने अपने पैर पर मार ली कुल्हारी! अब भारत में होगा चैंपियंस ट्रॉफी? जानें कैसे बना समीकरण
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मेगा इवेंट का आयोजन भारत में भी हो सकता है।
Advertisement
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कहां होगा? जी हां, ये एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब तमाम क्रिकेट फैंस जानना चाहते हैं । वैसे आईसीसी (ICC) ने जो शेड्यूल जारी किया था उसके अनुसार मेगा इवेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना था। PCB ने तो इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया था, लेकिन भारत की बात ना मानने की उनकी जिद्द अब भारी पड़ सकता है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारत सरकार की अनुमति के बिना टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI ने पाकिस्तान के सामने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने का प्रस्ताव भी रखा। हालांकि, PCB ये शर्त मानने को राजी नहीं है।
अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने का सपना देख रहे पाकिस्तान को आईसीसी की तरफ से बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अब भारत भी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकता है।
Advertisement
भारत में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है। कुछ ऐसी संभावनाएं बन रही है जिससे मेगा इवेंट का आयोजन भारत में भी हो सकता है। हालांकि, इसकी संभावना बेहद कम है, लेकिन पाकिस्तान को जलाने के लिए 10 प्रतिशत चांस भी ज्यादा है।
अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी जिद्द पर अड़ा रहता है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल पर कराने के लिए तैयार नहीं होता है तो आईसीसी उससे मेजबानी छिन सकता है। अगर पाकिस्तान ऐसे ही जिद्द पर अड़ा रहा और भारत के ना आने से बौखलाकर टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत को सौंपी जा सकती है।
Advertisement
पाकिस्तान के लिए सबसे आसान काम ये है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन के लिए तैयार हो जाए और साथ ही ये शर्त मान ले कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। ऐसा होता है तो टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले यूएई में खेल सकती है। अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल से इनकार करता है तो आईसीसी किसी और देश में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराने के बारे में सोच सकता है। अगर ऐसा होता है तो भारत भी एक मजबूत विकल्प होगा।
भारत में होगा चैंपियंस ट्रॉफी तो ICC को फायदा?
Advertisement
भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह देखा जाता है। इस देश में लोग क्रिकेट को पूजते हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जब भारत में आईसीसी टूर्नामेंट होगा तो स्टेडियम में हजारों संख्या में दर्शक पहुंचेंगे। बाकी देश भी भारत में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इनकार नहीं करेंगे। ये सब समीकरण को देखते हुए पाकिस्तान के लिए सबसे सरल उपाय तो यही होगा कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल पर कराने के लिए तैयार हो जाए, वरना इसकी मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया में दरार! गंभीर-रोहित से तालमेल नहीं बैठा रहे कोहली? दिग्गज के इस दावे से मची खलबली
Advertisement
12:13 IST, November 15th 2024