Published 07:14 IST, November 7th 2024
IND vs SA: एशिया के बाहर सूर्या का पहला 'टेस्ट', भारत-साउथ अफ्रीका T20 सीरीज कब और कहां देखें लाइव?
IND vs SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 8 नवंबर से खेली जानी है। इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है।
Advertisement
IND vs SA T20 Series : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 8 नवंबर से खेली जानी है। इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है यानी कैप्टन सूर्या के लिए ये टी20आइ में एशिया के बाहर पहला टेस्ट होने वाला है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ अपने देश में ही टी20 सीरीज खेली और जीती है। लेकिन अब टीम इंडिया 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहां एक ओर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी है वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया डरबन में टी20 सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। टी20 सीरीज शुरु होने से पहले आइए जानें कब और कहां खेलें जाएगें मुकाबले?
Advertisement
भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की टाइमिंग को लेकर उलझन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच, 08 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार, 8 रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। दूसरा टी20 मुकाबला 10 नवंबर गकबेर्हा में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि बाकी बचे 2 मैच पहले मैच की तरह रात 8:30 बजे सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में खेले जाएंगे।
भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के मुकाबले टीवी पर कहां देख सकते हैं?
भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के मुकाबले टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनलों पर लाइव प्रसारित होंगे।
Advertisement
भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी।
भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार, आवेश खान और यश दयाल।
Advertisement
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला।
Advertisement
गंभीर नहीं होंगे टीम इंडिया के साथ
आपको बता दें कि इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कोचिंग कमान गौतम गंभीर नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण संभालते दिखेंगे। गंभीर, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे जहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ये भी पढ़ें- तो क्या डोनाल्ड ट्रंप की जीत के पीछे धोनी के नंबर-7 का कमाल? वायरल तस्वीर से समझें कनेक्शन | Republic Bharat
Advertisement
07:14 IST, November 7th 2024