Published 22:24 IST, November 15th 2024
IND v SA: संजू-तिलक का तूफान, चौथे T20 में भारत ने साउथ अफ्रीका की हवा की टाइट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में 4 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें संजू और अभिषेक ने तूफान मचाया है।
Advertisement
IND v SA: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज साउथ अफ्रीका ( South Africa ) के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेल ही है। साउथ अफ्रीका (South Africa) के मशहूर शहर जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में सीरीज का निर्णायक मैच खेला जा रहा है।
सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में संजू सैमसन ने जबरदस्त वापसी की है। वहीं अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर दम दिखाया है। संजू और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका की हवा टाइट कर दी है। भारतीय बल्लेबाज किस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत ने महज 9 ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 10.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 136 रन पर खेल रही थी।
Advertisement
अभिषेक शर्मा हालांकि 18 गेंदों पर 4 छक्कों और 2 चौकों के दम पर 36 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन संजू सैमसन एक छोर पर टिके हुए हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। संजू ने पहले अभिषेक के साथ और अब तिलक वर्मा के साथ 50 रन की तूफानी साझेदारी की है।
ये भी पढ़ें- PoK में चैंपियंस ट्रॉफी लाने की पाकिस्तान की साजिश पर भड़के रवींद्र रैना, कहा- हमने फिर बेनकाब किया
Advertisement
21:31 IST, November 15th 2024