Download the all-new Republic app:

Published 12:44 IST, September 28th 2024

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में स्टंप्स से पहले होटल लौटी टीम इंडिया, आखिर क्या है पूरा माजरा?

India vs Bangladesh 2nd Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच के दूसरे दिन बिना एक गेंद डाले भारतीय खिलाड़ी होटल रवाना हो गए हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


Team India Return To Hotel | Image: X

IND vs BAN 2nd Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खएला जा रहा है पर इस टेस्ट मैच में सबसे बड़ा रोड़ा बनी हुई है बारिश। बारिश की वजह से कानपुर टेस्ट के पहले दिन का मैच सिर्फ 35 ओवर का ही हो पाया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे। अब दूसरे दिन खेल के आगे बढ़ने की उम्मीद थी पर कानपुर में बारिश का हाल देखकर ये मुमकिन नहीं लग रहा है। कानपुर में सुबह से बारिश हो रही है जिसकी वजह से टीम इंडिया अपने होटल रवाना हो गई है।

कानपुर में नहीं रुक रही बारिश 

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 35 ओवर का खेल संभव हो पाया था। वहीं, दूसरे दिन मौसम का हाल इतना बेकार है कि एक भी गेंद नहीं फेंकी जा पाई। रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगातार बारिश के कारण खेल शुरू होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया का दिल टूट गया। भारतीय खिलाड़ी चंद घंटों में होटल लौट गई। बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी भी होटल लौट चुके हैं। बारिश रुकने के बाद खिलाड़ी फिर से स्टेडियम आएंगे या नहीं, फिलहाल कंफर्म नहीं है।

बारिश की वजह से कानपुर टेस्ट में तीन दिन का खेल मुश्किल 

मौसम विभाग ने पहले ही टेस्ट मैच के शुरुआती 3 दिन बारिश की संभावना जताई थी। 27, 28 और 29 सितंबर को भारी बारिश होने का अनुमान है, जबकि चौथे और 5वें दिन भीषण उमस हो सकती है। अगर यही स्थिति रही तो संभव है कि तीसरे दिन का खेल भी पूरा नहीं हो सके। बता दें कि उत्तर भारत में फिलहाल बारिश का सीजन है।

क्या है कानपुर टेस्ट का हाल?

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने पहले दिन टॉस जीतकर बांग्लादेश को बैटिंग का न्योता दिया। स्टंप्स के समय बांग्लादेश का पहली पारी में स्कोर 107/3 था। मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद थे। पहले दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शुरुआती ओवरों से ही बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों जाकिर हसन और शदमन इस्लाम को परेशान किया। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने नौवें ओवर में जाकिर को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 24 गेंद खेलीं लेकिन खाता नहीं खोल सके।

आकाश ने 13वें ओवर में शादमान इस्लाम को एलबीडब्ल्यू किया, जिन्होंने 36 गेंदों में 24 रन बटोरे। आर अश्विन ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को 29वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। शांतो ने 57 गेंदों में 31 रन जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। जिसके चलते लोकल बॉय कुलदीप यादव को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- ऐसी दीवानगी नहीं देखी... 15 साल के फैन ने विराट कोहली से मिलने के लिए तय किया इतने किलोमीटर का सफर! | Republic Bharat

 

 

Updated 12:44 IST, September 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.