Published 12:54 IST, September 22nd 2024
BREAKING: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, क्या हुआ कोई बदलाव?
India vs Bangladesh Test: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने इंडियन स्क्वॉड का एलान कर दिया।
India vs Bangladesh Test: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने इंडियन स्क्वॉड का एलान कर दिया। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत हासिल की।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान करते हुे कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित शर्मा चाहें तो दूसरे टेस्ट मैच के लिए वे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।
केएल राहुल को फिर मिला मौका
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। बात करें केएल राहुल की जिन्होंने टीम इंडिया में लंबे समय बाद बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से वापसी की, उनका पहले टेस्ट मैच में प्रदर्शन कुछ खास नहीं किया। राहुल के बल्ले ने फैंस को काफी निराश किया। लेकिन इसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
सरफराज खान को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका?
स्क्वॉड में सरफराज खान का नाम भी शामिल है। ऐसे में ये हो मुमकिन है कि कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में सामिल करें। सरफराज खान ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और अर्द्धशतकीय पारियां खेली थीं।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता पहला टेस्ट मुकाबला
चेन्नई में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 280 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली है जिसके लिए फैंस 92 साल से इंतजार कर रहे थे।
चेन्नई में खेले गए टेस्ट को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इतिहास रच दिया। ये अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में भारत की 179 जीत है। टीम इंडिया ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अब तक कुल 580 मुकाबले खेले हैं और ऐसा पहली बार हुआ है जब जीत का आंकड़ा हार से ज्यादा हो चुका है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश को खून के आंसू रुलाने वाले ऋषभ पंत को किसने दी सिर झुकाकर खेलने की सलाह? हुआ बड़ा खुलासा | Republic Bharat
Updated 13:04 IST, September 22nd 2024