Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:34 IST, December 7th 2024

सिराज और हेड के बीच कहासुनी से तनाव, तेज गेंदबाज पर भड़के गावस्कर ने कहा- 'बनना था हीरो बन गए...'

सुनील गावस्कर भी सिराज की इस प्रतिक्रिया से खुश नहीं थे। उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें तो मैं कहूंगा यह पूरी तरह से अनुचित है।'

Reported by: Ravindra Singh
तेज गेंदबाज पर भड़के गावस्कर ने कहा- बनना था हीरो बन गए विलेन | Image: PTI

India Vs Australia: मोहम्मद सिराज के शनिवार को यहां गुलाबी गेंद के टेस्ट के दूसरे दिन में शतकवीर ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद दोनों के बीच हुई बहस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय तेज गेंदबाज के व्यवहार पर निराशा व्यक्त की और महान सुनील गावस्कर ने इसे पूरी तरह से अनावश्यक बताया। हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की शानदार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 82वें ओवर में उनके आउट होने के बाद सिराज और हेड में तीखी नोकझोंक हुई।

 

हेड ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, 'मैंने कहा अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया। पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं।'उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर वे इस तरह से प्रतिक्रिया करना चाहते हैं तो यही होगा। और वे खुद को इस तरह से पेश करना चाहते हैं तो ऐसा ही रहे।'यह घटना तब हुई जब सिराज ने हेड का कैच छोड़ दिया था, तब वह 76 रन पर थे और फिर उनकी गेंद पर इस बल्लेबाज ने छक्का भी जड़ा था।


क्या था मामला?

हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने तुरंत हेड को नीची ‘फुल टॉस’ गेंद डाली और जोश से जश्न मनाते हुए उन्हें वापस जाने का इशारा किया। ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले हेड ने कुछ शब्द बोलकर प्रतिक्रिया व्यक्त की। एडिलेड पर मौजूद रिकॉर्ड 50,000 से अधिक दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की। बाद में तेज गेंदबाज को अंपायरों के साथ दर्शकों की प्रतिक्रिया पर चर्चा करते हुए देखा गया।


सिराज की प्रतिक्रिया से गावस्कर भी नाखुश

महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी सिराज की इस प्रतिक्रिया से खुश नहीं थे। उन्होंने इसे पूरी तरह से अनुचित करार दिया। उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें तो यह अनावश्यक है। उस खिलाड़ी ने 140 रन बनाए। उसने चार या पांच रन नहीं बनाए। उसने 140 रन बनाए। आप उसे विदाई दे रहे हैं, यह पूरी तरह से गैर जरूरी है।' गावस्कर ने कहा, 'हैरानी की बात नहीं है कि उसे भीड़ से आलोचना मिल रही है। ट्रेविस हेड एक स्थानीय नायक है और 100 रन बनाने के बाद अगर उसके लिए सिर्फ तालियां भी बजाई होतीं तो सिराज पूरी भीड़ के लिए नायक बन जाता। उसे विदाई देकर वह ‘विलेन’ बन गया है।'


तेज गेंदबाज पर क्यों भड़के गावस्कर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों पर 17 चौके और 4 छक्के की मदद से 140 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 157 रन की बढ़त लेने में कामयाब रहा। हेड को क्लीन बोल्ड करके भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। हेड का विकेट लेने के बाद सिराज ने जिस तरह से सेलिब्रेट किया उस पर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी नाराजगी जताई है। गावस्कर ने कहा, जब मोहम्मद सिराज के पास हीरो बनने का एक बेहतरीन मौका था तब वो उसे गवांकर विलेन बन बैठे।  चूंकि ट्रेविस हेड वहां के लोकल खिलाड़ी हैं और उनकी फैन फॉलोइंग वहां पर ज्यादा है एक तरह से वो वहं के हीरो हैं। वो खिलाड़ी शतक मार के आउट हुआ है न कि 5-10 रन बनाकर। अगर इसके उलट सिराज ने हेड को सम्मान दिया होता तो वो वहां हीरो बन जाते। इसी वजह से उन्हें दर्शकों की हूटिंग का शिकार बनना पड़ा। 

यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलियाई फैंस से अकेले भिड़ गए मोहम्मद सिराज

अपडेटेड 20:34 IST, December 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: