Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:00 IST, November 15th 2024

IND vs AUS Test: रवि शास्त्री ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे विराट कोहली

IND vs AUS Test: पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ा दावा किया है।

Indian batter Virat Kohli and former Indian head coach Ravi Shastri | Image: ANI

Border Gavaskar Trophy: पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री का मानना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली में अपनी खराब फॉर्म को सुधारकर ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के दौरान सफलता हासिल करने की काबिलियत है।

पिछले कुछ महीनों में कोहली सभी प्रारूपों में खराब दौर से गुजर रहे हैं। 36 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने साल की शुरुआत से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है जबकि उनका औसत सिर्फ 21.33 रहा है।

लेकिन शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी और कहा है कि कोहली उस देश में खेलेगा जहां उसे बल्लेबाजी करना और रन बनाना बहुत पसंद है। शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘‘ कोहली अब वहां खेलेगा जहां वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करता है। मैं उन्हें बस इतना ही बताऊंगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप ऑस्ट्रेलिया में अपने जलवों के बाद यह रूतबा हासिल कर लेते हैं तो जब आप बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो यह हमेशा आपके प्रतिद्वंद्वी के दिमाग में रहता है। ’’

शास्त्री ऑस्ट्रेलिया में कोहली के शानदार प्रदर्शन का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने 2011-12 में अपने पहले टेस्ट दौरे में एडिलेड में जुझारू शतक जड़ा था, 2014 के दौरे के दौरान चार टेस्ट मैच में 692 रन बनाये थे और 2018-19 श्रृंखला के दौरान पर्थ में 123 रन की शानदार पारी शामिल है। तब कोहली ने टीम की कप्तानी की थी। शास्त्री ने हालांकि कोहली को दौरे के शुरुआती चरण के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘जब आप जोश में हो और आप उत्साहित हैं जो विराट के साथ होता है। तो आपको शांत रहना चाहिये क्योंकि कई बार आप मैदान पर उतरकर पहला दाव मारने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो पहला आधा घंटा या फिर श्रृंखला की पहली तीन पारियों में उसका शांत रहना बेहद महत्वपूर्ण होगा। अगर वह शांत रह सकता है और जल्दबाजी करने के बजाय अपनी लय से खेल सकता है तो मुझे लगता है कि अच्छी बल्लेबाजी करेगा। ’’

ये भी पढ़ें- तेरे लिए कितना धड़के ये दिल...खेत में हसीन जहां ने किसके लिए लहराया दुप्पट्टा? VIDEO वायरल | Republic Bharat

Updated 13:00 IST, November 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.