Published 07:46 IST, December 14th 2024
IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया ने किए 2 बड़े बदलाव, इस खिलाड़ी को किया बाहर तो उठे सवाल
India vs Australia: टीम इंडिया ने अब तक खेले गए तीनों मैचों में अलग-अलग स्पिनर के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है।
- खेल
- 3 min read
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। गाबा के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। एडिलेड टेस्ट हारने के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव हुए हैं। युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आकाश दीप और रवींद्र जडेजा की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने अब तक खेले गए तीनों मैचों में अलग-अलग स्पिनर के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है। टीम मैनेजमेंट की इस सोच से फैंस हैरान हैं। पर्थ में हुए पहले टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे लेकिन जीत मिलने के बावजूद दूसरे टेस्ट में उन्हें बाहर कर दिया गया।
ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन
एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई और उन्होंने वाशिंगटन सुंदर की जगह अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खिलाने का फैसला किया, लेकिन अब ब्रिस्बेन में उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और तीसरे स्पिनर रवींद्र जडेजा पर भरोसा दिखाया गया है। तीन मैचों में तीन अलग-अलग स्पिनर खिलाने की सोच से भारतीय फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं।
स्पिनर को लेकर कन्फ्यूजन?
एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेल रहे युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पूरी तरह से बेअसर दिखे और दोनों पारियों में वो विकेट के लिए तरसे। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे मैच में हर्षित की टीम से छुट्टी हो गई है और आकाश दीप को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने का मौका मिला है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट खेले हैं और 25.80 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (WK), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (WK), पैट कमिंस (C), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
Updated 07:46 IST, December 14th 2024