Download the all-new Republic app:

Published 13:53 IST, November 25th 2024

IND vs AUS 1st Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में दी करारी शिकस्त, बुमराह बनें प्लेयर ऑफ द मैच

IND vs AUS 1st Test: कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 295 रन से हराकर इस देश में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के साथ पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

Follow: Google News Icon
  • share
IND vs AUS 1st Test | Image: ICC
Advertisement

पर्थ, 25 नवंबर (भाषा) कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 295 रन से हराकर इस देश में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के साथ पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया बुमराह (42 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (51 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 58.4 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गया।

Advertisement

बुमराह और सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष और मध्य क्रम को ध्वस्त किया जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर (48 रन पर दो विकेट), नितीश कुमार रेड्डी (21 रन पर दो विकेट) और हर्षित राणा (69 रन पर एक विकेट) ने निचले क्रम को समेटा। राणा और रेड्डी इस मैच में पदार्पण कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। उन्होंने स्टीव स्मिथ (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 और मिचेल मार्श (47) के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हार से नहीं बचा पाए।

यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जबकि एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 1977 में मेलबर्न में 222 रन से हराया था। एशिया के बाहर भारत ने सबसे बड़ी जीत अगस्त 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से दर्ज की थी। सिराज ने सुबह के सत्र में शानदार गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (04) और खराब फॉर्म से जूझ रहे स्मिथ (17) को पवेलियन भेजा।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 12 रन से की और जल्द ही ख्वाजा (04) का विकेट गंवा दिया जो सिराज की गेंद को पुल करने की कोशिश मे हवा में लहरा गए और आईपीएल की नीलामी में रविवार को सबसे महंगे 27 करोड़ रुपये में बिके विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसान कैच लपका।

पिछले कुछ समय से भारत को लगातार परेशान करते आ रहे हेड और स्मिथ ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन जोड़कर विकेटों के पतन पर कुछ देर विराम लगाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खराब प्रदर्शन करने वाले सिराज ने हालांकि असमान उछाल वाली पिच पर बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। स्मिथ ने सिराज की अच्छी लेंथ से मूव होती गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच थमाया।

Advertisement

स्मिथ और मार्नस लाबुशेन मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जो मेजबान टीम ने चिंता का विषय है। हेड ने हालांकि टूटती हुई पिच पर शानदार बल्लेबाजी की और कमजोर गेंद पर रन बनाने का कोई मौका नहीं गंवाया। हेड ने सिराज की गेंद को विकेकीपर के सिर के ऊपर से चार रन के लिए भेजकर सिर्फ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। बुमराह ने हेड को दूसरे सत्र में पंत के हाथों कैच कराके भारत को जीत के करीब पहुंचाया।

मार्श भी इसके बाद रेड्डी की गेंद को विकेटों पर खेलकर बोल्ड हो गए। सुंदर ने चाय से ठीक पहले मिचेल स्टार्क (12) को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराके मेहमान टीम को जीत से दो विकेट दूर पहुंचाया और फिर चाय के ब्रेक के बाद इसी ओवर में नाथन लियोन (00) को बोल्ड किया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज एलेक्स कैरी (36) भारत के जीत के इंतजार को बढ़ा रहे थे लेकिन राणा ने उन्हें बोल्ड करके मेहमान टीम की जीत सुनिश्चित की।

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'इसे मारने की जरूरत नहीं ये ऑक्शन में... Rishabh Pant को लेकर कोहली की भविष्यवाणी सच हुई? VIDEO


 

13:53 IST, November 25th 2024